देहरादून: उत्तराखंड की आज की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। पूर्व IPS अधिकारी गणेश मार्तोलिया को UKSSSC का नया अध्यक्ष बनाया गया है।
Former IPS Ganesh Martolia appointed UKSSSC chairman
गणेश मार्तोलिया बेहद ईमानदार छवि और कड़क मिजाज के अधिकारियों में गिने जाने जाते हैं। आपको बता दें कि एस राजू के इस्तीफा देने के बाद अध्यक्ष का पद खाली हो गया था। उत्तराखंड के राज्यपाल UKSSSC अधिनियम, 2014 की धारा -7 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रिटायर्ड आईपीएस गणेश सिंह मर्तोलिया को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। आपको बता दें कि UKSSSC में दनादन भर्ती परीक्षाओं में धांधली की खबरें सामने आई थी। कई लोग इसमें गिरफ्तार हुए थे। मामले की जांच अभी तक चल रही है और माना जा रहा है कि कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।