उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand dhami cabinet meeting decision 12 october

उत्तराखंड में आज धामी कैबिनेट की मीटिंग, दिवाली बोनस समेत इन मुद्दों पर होगा फैसला

देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग होगी। माना जा रहा है कि दिवाली बोनस समेत इन मुद्दों पर फैसला हो सकता है।

Dhami cabinet meeting decision 12 october: uttarakhand dhami cabinet meeting decision 12 october
Image: uttarakhand dhami cabinet meeting decision 12 october (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज अहम कैबिनेट मीटिंग होने जा रही है। इस मीटिंग पर सभी की नजरें होंगी।

uttarakhand dhami cabinet meeting 12 october

बैठक सुबह 11 बजे. से उत्तराखंड सचिवालय के विश्वकर्मा भवन स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में आयोजित की गई है। अब सवाल ये है कि आखिर कैबिनेट मीटिंग में किन बातों पर चर्चा संभव है। ये भी हम आपको बता रहे हैं। उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत अनुसूचित जाति के लिए अटल आवास योजना पर फैसला संभव है। माना जा रहा है कि ये योजना अब प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की तर्ज पर संचालित की जाएगी। आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में धामी सरकार इस पर मुहर लगा सकती है। अब सबसे खास बात..आने वाली दिवाली को लेकर बोनस पर भी चर्चा तेज है। रिपोर्ट्स की माने को वित्त विभाग ने दिवाली बोनस के संदर्भ में प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस प्रस्ताव को आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान और भुगतान कर दिया जाएगा। देखना है कि आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग से क्या बातें निकलकर सामने आती हैं।