उत्तराखंड देहरादूनAnkita Bhandari Murder Case Vipin Karnwal Statement

अंकिता की हत्या पर RSS नेता की बदजुबानी, कहा- बाप ने भूखे बिल्लों के सामने कच्चा दूध रखा

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में आरएसएस नेता का शर्मनाक पोस्ट, एक करोड़ की मांग करने पर लिखा-बाप ने भूखे बिल्लों के सामने रखा कच्चा दूध

rss leader vipin karnwal: Ankita Bhandari Murder Case Vipin Karnwal Statement
Image: Ankita Bhandari Murder Case Vipin Karnwal Statement (Source: Social Media)

देहरादून: सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है जिसमें अंकिता के पिता और भाई पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।

RSS Leader Vipin Karnwal Statement

बताया जा रहा है कि यह पोस्ट विपिन कर्णवाल ने लिखा है जो कि आरएसएस का कार्यकर्ता है। स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद लोगों में एक बार फिर से गुस्सा फूट गया है।एक ओर देश भर से लोग अंकिता के लिए संवेदना व्यक्त कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई ऐसे व्यक्ति भी हैं जो कि अपनी घटिया और बीमार मानसिकता का परिचय देने में लगे हैं।इसी तरह का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल अंकिता भंडारी के पिता ने उत्तराखंड सरकार किसान ने कई शर्ते रखी हैं जिनमें एक करोड़ की मांग और आरोपियों को फांसी देने की शर्त भी है। इसी से संबंधित वायरल स्क्रीनशॉट में अंकिता और उसके परिवार को लेकर कई अपमानजनक टिप्पणियां की गई हैं। वहीं, प्रदेश के लोग कथित आरएसएस के स्वयंसेवक को लेकर तमाम तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। कई लोग उस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए मामले में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

आरएसएस के कथित स्वयंसेवक विपिन कर्णवाल ने लिखा है कि- बाप ने भूखे बिल्लों के सामने रखा कच्चा दूध। उसने लिखा कि वो इसीलिए अंकिता के समर्थन में हो रहे धरना प्रदर्शनों में नहीं गया। इस कथित स्वयं सेवक ने अंकिता के माता पिता को लेकर बहुत सी आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की हैं। सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर उक्त पोस्ट करने वाले विपिन कर्णवाल ने इसे स्वीकार भी किया। विपिन कर्णवाल का कहना है कि उन्होंने यह पोस्ट बेटियों को सुरक्षित रखने के मद्देनजर की थी, लेकिन लोगों ने इसे गलत ही नजरिए में ले लिया है। उन्होंने कहा कि मैं आरोपियों को फांसी दिए जाने के पक्ष में हूं। मैं किसी भी आरोपी का इस मामले में समर्थन नहीं करता हूं। उन्होंने कहा है कि, ''अंकिता के साथ जो कुछ हुआ, बुरा हुआ। मैंने केवल सुरक्षा की दृष्टि से कुछ बात कही थी। अगर उसका कुछ गलत मतलब निकाला है किसी ने, तो वह गलत है। मेरी भावनाओं को समझें और फिर भी किसी को दुख हुआ है, तो मैं उसके लिए सब से क्षमा चाहता हूं।'