देहरादून: डालनवाला रोड स्थित बलवीर रोड भाजपा कार्यालय के निकट से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
Husband murdered wife by cricket bat in Dehradun
यहां पर एक बुजुर्ग ने मामूली सी कहासुनी होने के बाद अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। बता दें कि आरोपित ने बेहद मामूली सी बात पर क्रिकेट बैट से पत्नी की हत्या की है। हैरानी की बात यह है कि यह बुजुर्ग की दूसरी पत्नी थी और महज 3 साल पहले ही उसने दूसरी शादी की थी। आरोपित की पहली पत्नी कुछ सालों पहले ही गुजर गई थी और उसके दो बेटे भी कुछ सालों पहले गुजर गए थे। जिसके बाद बुजुर्ग ने 3 वर्ष पहले दूसरी शादी की और बुजुर्ग ने अपनी दूसरी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों मियां बीवी के बीच में खाने को लेकर मामूली सा झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:
एसपी सिटी सरिता डोबाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रेहड़ी लगाने वाले 73 वर्षीय राम सिंह और उनकी 53 वर्षीय पत्नी उषा देवी का पारिवारिक झगड़ा चल रहा था। बीते सोमवार की रात को करीब 10:30 बजे दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर जबरदस्त बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपित ने क्रिकेट बैट मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसके बाद में पत्नी का शव खुद ही अस्पताल लेकर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि आरोपित राम सिंह ने तीन साल पहले ऊषा देवी के साथ विवाह किया था। उनकी पहली पत्नी की कुछ समय पहले मृत्यु हुई थी। और दो बेटों की साल 2015, 2016 में मृत्यु हुई थी। वह खुद भी कैंसर से पीड़ित थे। राम सिंह द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को अस्पताल से मिली थी। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और आरोपित को हिरासत में ले लिया। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।