उत्तराखंड देहरादूनheavy rain in dehradun school closed 2 september

देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी: बंद रहेंगे कई स्कूल, देर रात जारी हुए आदेश

देहरादून में भारी बारिश (dehradun heavy rain) के अलर्ट के चलते आज कुछ क्षेत्रों में स्कूल बंद (school closed) रहेंगे। ये आदेश देर रात जारी किया गया।

dehradun school closed september : heavy rain in dehradun school closed 2 september
Image: heavy rain in dehradun school closed 2 september (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड की नौकरशाही पर जब-तब सवाल उठते रहे हैं।

heavy rain in dehradun school closed

कई बार आदेश अंतिम वक्त पर जारी होते हैं, जिन पर समय रहते अमल कर पाना आसान नहीं होता। इस बार भी यही हुआ है। देहरादून में 2 सितंबर यानि आज भारी बारिश के अलर्ट के चलते स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ, लेकिन ये आदेश रात के वक्त जारी हुआ। ऐसे में कई स्कूलों में सुबह तक आदेश पहुंचा ही नहीं। स्कूलों में छुट्टी को लेकर स्कूल प्रबंधक गफलत में रहे। भारी बारिश के बीच बच्चे भीगते हुए स्कूल भी पहुंच गए। बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश के पूर्वानुमान की खबर पहले ही दे दी गई थी, लेकिन सरकारी मशीनरी की नींद देर रात खुल सकी। आगे पढ़िए कहां कहां स्कूल बंद रहेंगे

ये भी पढ़ें:

dehradun weather update 2 september

जारी आदेश में लिखा है कि मसूरी, सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी वर्षा के अलर्ट के चलते 2 अगस्त को मसूरी-सहस्त्रधारा क्षेत्र से लगे हुए समस्त स्कूलों को छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिगत बंद रखा जाएगा। आदेश की प्रति खंड शिक्षा अधिकारी सहसपुर, रायपुर और उप शिक्षा अधिकारी को भेजी गई है। जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कक्षा एक से 12 तक के राजकीय, अशासकीय एवं निजी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। ये आदेश क्योंकि देर रात जारी हुआ, इस वजह से स्कूलों में सुबह तक गफलत की स्थिति बनी रही। स्कूल प्रबंधन के साथ ही छात्रों और उनके परिजनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।