उत्तराखंड देहरादून25 thousand rupees reward on Bobby Kataria

उत्तराखंड: अंडरग्राउंड हुआ बॉबी कटारिया, पता बताने वाले को मिलेगा 25 हजार ईनाम!

जल्द ही Bobby Kataria का पता बताने वाले के लिए 25 हजार रुपये तक इनाम घोषित हो सकता है। DGP Ashok Kumar ने सख्त कदम उठाते हुए इस बाबत फैसला लिया है।

bobby kataria 25 thousand reward: 25 thousand rupees reward on Bobby Kataria
Image: 25 thousand rupees reward on Bobby Kataria (Source: Social Media)

देहरादून: यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर इनाम घोषित करने के आदेश दिए गए है।

25 thousand rupees reward on Bobby Kataria

डीजीपी अशोक कुमार DGP Ashok Kumarने जिला पुलिस को इस संबंध में निर्देशित किया है। माना जा रहा है कि जल्द ही बॉबी कटारिया का पता बताने वाले के लिए 25 हजार रुपये तक इनाम घोषित हो सकता है। डीजीपी अशोक कुमार ने सख्त कदम उठाते हुए इस बाबत फैसला लिया है। देहरादून एसएसपी को बॉबी कटारिया के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं। इससे बॉबी कटारिया पर कानूनी शिकंजा और भी ज्यादा मजबूती के साथ कसा जा सकेगा। पिछले दिनों पुलिस ने न्यायालय से उसका गैर जमानती वारंट हासिल कर लिया था। इसी बीच मंगलवार को उसके वकील ने एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर की अर्जी लगा दी। पुलिस ने भी कोर्ट के बाहर पहरा बैठा दिया। एसओजी और जिला पुलिस के दर्जनों सिपाही व अधिकारी वहां मौजूद रहे। पुलिस शाम पांच बजे तक (न्यायालय खुलने तक) बॉबी कटारिया का इंतजार करती रही, लेकिन वह सरेंडर के लिए नहीं पहुंचा। बॉबी कटारिया की तलाश में पुलिस हरियाणा के कई शहरों में दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि वह गुरुग्राम स्थित अपने घर से अंडरग्राउंड हो गया है

ये भी पढ़ें:

Bobby Kataria Dehradun Video case यहां आपको पूरा मामला भी बताते हैं। 10 अगस्त को बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह ट्रैफिक रुकवाकर सड़क पर शराब पीता हुआ दिख रहा था। डीजीपी के आदेश पर प्राथमिक पड़ताल के बाद उसके खिलाफ 11 अगस्त को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में पता चला है कि ये वीडियो 25 जुलाई का है। जो कि मसूरी-किमाड़ी रोड पर बनाया गया था। अगर बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी नहीं होती तो पुलिस कुर्की का वारंट भी हासिल करेगी। इसके बाद कुर्की की प्रक्रिया को भी अमल में लाया जा सकता है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में हरियाणा के विभिन्न शहरों में दबिश दे रही है। यूट्यूबर बॉबी कटारिया Bobby Kataria सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है। उसके कई वीडियो विवाद की वजह भी बन चुके हैं।