देहरादून: यूट्यूबर बॉबी कटारिया...इस शख्स की गिरफ्तारी उत्तराखंड पुलिस के लिए कई दिनों से चुनौती बनी हुई है।
Bobby Kataria gone underground
देहरादून की सड़क पर ट्रैफिक रोककर शराब पीने वाले बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पिछले दिनों पुलिस ने न्यायालय से उसका गैर जमानती वारंट हासिल कर लिया था। इसी बीच मंगलवार को उसके वकील ने एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर की अर्जी लगा दी। पुलिस ने भी कोर्ट के बाहर पहरा बैठा दिया। एसओजी और जिला पुलिस के दर्जनों सिपाही व अधिकारी वहां मौजूद रहे। पुलिस शाम पांच बजे तक (न्यायालय खुलने तक) बॉबी कटारिया का इंतजार करती रही, लेकिन वह सरेंडर के लिए नहीं पहुंचा। बॉबी कटारिया की तलाश में पुलिस हरियाणा के कई शहरों में दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि वह गुरुग्राम स्थित अपने घर से अंडरग्राउंड हो गया है।
ये भी पढ़ें:
Bobby Kataria Dehradun Video
यहां आपको पूरा मामला भी बताते हैं। 10 अगस्त को बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह ट्रैफिक रुकवाकर सड़क पर शराब पीता हुआ दिख रहा था। डीजीपी के आदेश पर प्राथमिक पड़ताल के बाद उसके खिलाफ 11 अगस्त को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में पता चला है कि ये वीडियो 25 जुलाई का है। जो कि मसूरी-किमाड़ी रोड पर बनाया गया था। अगर बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी नहीं होती तो पुलिस कुर्की का वारंट भी हासिल करेगी। इसके बाद कुर्की की प्रक्रिया को भी अमल में लाया जा सकता है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में हरियाणा के विभिन्न शहरों में दबिश दे रही है। यूट्यूबर बॉबी कटारिया Bobby Kataria सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है। उसके कई वीडियो विवाद की वजह भी बन चुके हैं।