उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand gets 16 new IAS officers

उत्तराखंड को मिले 16 नए IAS अफसर, 2 मिनट में पढ़ लीजिए पूरी लिस्ट

नौकरशाहों की कमी का सामना कर रही प्रदेश सरकार को अब उत्तराखंड आईएएस कैडर में 16 अफसर मिल गए है।

uttarakhand 16 ias: Uttarakhand gets 16 new IAS officers
Image: Uttarakhand gets 16 new IAS officers (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड सरकार को मंगलवार को 16 नए आईएएस अफसर मिल गए।

Uttarakhand gets 16 new IAS officers

केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने इन अफसरों की लिस्ट जारी कर दी है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में PCS अफसरों की अखिल भारतीय सेवा के तहत नियुक्ति की प्रक्रिया 2014 से लटकी हुई थी। कुछ दिन पहले ही राज्य की धामी सरकार ने इसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। केंद्रीय मंत्रालय द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी की गई। अब मंगलवार को इन अफसरों की सूची जारी कर दी है। अब इन अफसरों को बैच आवंटन को लेकर राज्य सरकार से प्रस्ताव मांगा गया है। अफसरों की बतौर पीसीएस सेवा अवधि के आधार पर बैच आवंटन का निर्धारण कुछ वक्त में कर लिया जाएगा। प्रमोटी और सीधी भर्ती के पीसीएस अफसरों में वरिष्ठता को लेकर विवाद के चलते मामले 12 साल तक न्यायिक वाद में रहा। उच्चतम न्यायालय से सीधी भर्ती के अफसरों को पहले वरिष्ठता लाभ देने के आदेश के बाद विवाद खत्म हुआ। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

चयन समिति की बैठक के बाद राज्य में पहली बार सीधी भर्ती के पीसीएस अधिकारियों को पदोन्नति मिली है। ये हैं वो 16 पीसीएस अफसर, जिन्हें आईएएस बनाया गया है।

Uttarakhand 16 new IAS officers


1- योगेंद्र यादव
2- उदय राज सिंह
3- देव कृष्ण तिवारी
4- उमेश नारायण पांडेय
5- राजेंद्र कुमार
6- ललित मोहन रयाल
7- कर्मेन्द्र सिंह
8- डॉ. आनंद श्रीवास्तव
9- हरीश चंद्र कांडपाल
10- संजय कुमार
11- नवनीत पांडेय
12- डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट
13- आलोक कुमार पांडेय
14- बंशीधर तिवारी
15- रुचि मोहन रयाल
16- झरना कमठान