उत्तराखंड देहरादूनBobby Kataria demands 2 days moratorium from Uttarakhand Police

अब उत्तराखंड पुलिस से मोहलत की भीख मांगने लगा बॉबी कटारिया, निकल गई हेकड़ी !

Uttarakhand Police के आगे Bobby Kataria बेबस नजर आ रहा है। उसने कहा था कि वो दुबई जा रहा है लेकिन मामला कुछ और ही निकला

bobby kataria uttarakhand video : Bobby Kataria demands 2 days moratorium from Uttarakhand Police
Image: Bobby Kataria demands 2 days moratorium from Uttarakhand Police (Source: Social Media)

देहरादून: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो गया। हाथ में दारू का गिलास लिए बॉबी कटारिया उत्तराखँड की सड़कों को अपनी ऐशगाह समझ रहा था। सड़क के बीचों बीच जैक डेनियल से जाम छलाकाए जा रहे थे। वीडियो वायरल हुआ तो कटारिया की छीछालेदर होने लगी।

Bobby Kataria demands 2 days moratorium

वीडियो को देखकर विरोध के सुर तेज हुए और देहरादून के कैंट थाना में बॉबी कटारिया के खिलाफ केस दर्ज हो गया। उधर बॉबी को केस दर्ज होने की बात पता चली तो वो भी सोशल मीडिया पर अपने हक की बात कहने की दुहाई देने लगा। उत्तराखंड पुलिस ने इधर सख्ती कर दी तो बॉबी कटारिया ने कह दिया कि वो दो दिन के लिए दुबई जा रहा है। दरअसल बॉबी कटारिया का दुबई जाना सिर्फ बहाना था। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बॉबी कटारिया के वकील ने उत्तराखंड पुलिस से दो दिन की मोहलत मांगी है। उधर वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई बॉबी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कर रहा है। फिलहाल बॉबी के वकील ने मोहलत तो मांग दी है लेकिन आगे देखना है कि उत्तराखंड पुलिस Bobby Kataria के मामले में क्या एक्शन लेती है।