हरिद्वार: उत्तराखंड को बाहर से आ रहे टूरिस्ट ने क्या समझा है? मस्ती, शराबखोरी, पार्टी, चरस, स्मैक, बीच सड़क पर हंगामा मचाने की जगह? अगर टूरिस्ट ऐसा सोचकर उत्तराखंड में आ रहे हैं, तो सावधान रहें…पुलिस आपकी खातिरदारी के लिए तैयार है।
Haryana boys and girls Drunk in Haridwar Jwalapur
ताजा मामला हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र का है जहां आज दिन में तीन युवकों संग दो युवतियां ने शराब की मदहोशी में बिना किसी की परवाह किए जमकर बवाल काटा। लड़के लड़कियों ने नशे में धुत होकर ऐसा बवाल काटा कि आम पब्लिक परेशान हो गई। ये बवाल जब जनता से देखा न गया तो किसी महानुभाव ने कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस ने डॉक्टरी करवाई तो पुष्टी हुई कि सभी ने जमकर दारू पी थी। तीनों लड़के और दोनों लड़कियां हरियाणा के रहने वाले हैं। सवाल ये है कि उत्तराखंड को बाहर से आ रहे टूरिस्ट ने क्या समझ कर रखा है? ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और इस काम के लिए पुलिस बधाई की पात्र है।