उत्तराखंड देहरादूनTerrorist Idrish graduated from Dehradun

उत्तराखंड से ग्रेजुएशन कर चुका था आंतकवादी इदरीश, देहरादून में फैलाया था नेटवर्क!

सोमवार को कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। जिनमें इदरीश अहमद भी शामिल है।

dehradun terrorist idrish : Terrorist Idrish graduated from Dehradun
Image: Terrorist Idrish graduated from Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए आतंकवादी इदरीश अहमद डार का देहरादून कनेक्शन सामने आने के बाद खुफिया विभाग सतर्क हो गया है। बताया जा रहा है कि इदरीश ने देहरादून में रहकर होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की थी।

Terrorist Idrish graduated from Dehradun

अब खुफिया विभाग उसके संपर्कों की जानकारी जुटा रहा है। देहरादून में रहने के दौरान इदरीश किन लोगों के संपर्क में रहा, इसका ब्यौरा जुटाया जा रहा है। हालांकि अब तक यह बात पुख्ता नहीं हो पाई कि इदरीश अहमद डार पहले से ही आतंकवादी संगठनों से जुड़ा हुआ था या फिर यहां से जाने के बाद शामिल हुआ। सोमवार को कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। जिनमें इदरीश अहमद भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:

इदरीश अहमद डार ने चार साल देहरादून में पढ़ाई की। वर्ष 2021 में उसने सेलाकुई स्थित एक शिक्षण संस्थान से होटल मैनेजमेंट में स्नातक किया था। इसके बाद वह कश्मीर चला गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुफिया विभाग ने देहरादून में उस संस्थान का पता लगा लिया है, जहां से उसने स्नातक की पढ़ाई की थी। बताया जा रहा है कि 2021 में डिग्री हासिल करने के बाद इदरीश वापस चला गया था, तब से उसका देहरादून में किसी से संपर्क नहीं हुआ। उसके साथ जिन छात्रों ने पढ़ाई की थी, वे भी सभी अलग-अलग जगह नौकरी पर चले गए हैं। इदरीश देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में कहां रहता था, इसका पता भी लगाया जा रहा है। बता दें कि देहरादून के संस्थानों का पहले भी आतंकी कनेक्शन सामने आ चुका है।

ये भी पढ़ें: