देहरादून: देहरादून में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां सेलाकुई में एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है।
car collided with a tree in Dehradun
घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा भाऊवाला क्षेत्र में हुआ। बीते दिन पुलिस को सूचना मिली की एक कार वाहन संख्या UK07BW-9861 सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो कार में दो लोग घायल हालत में मिले। घायलों की पहचान 23 वर्षीय प्रत्यूष बिष्ट पुत्र प्रदीप बिष्ट निवासी झाझरा और 22 वर्षीय आदित्य कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी सुद्धोवाला के रूप में हुई। पुलिस दोनों घायलों को 108 की मदद से अस्पताल ले गई, जहां उपचार के दौरान प्रत्यूष बिष्ट की मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है कि प्रत्यूष के शरीर में गहरी चोट लगी थी। जिस वजह से उसकी जान बचाई नहीं जा सकी। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक हादसे के वक्त भाऊवाला में रहने वाले अपने एक परिचित के घर से लौट रहे थे, इसी दौरान कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे में जवान बेटे की मौत के बाद प्रत्यूष के घर में कोहराम मचा है। उधर, हादसे में घायल आदित्य को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।