उत्तराखंड रुड़कीRishabh Pant captain of Indian team in T20 series

उत्तराखंड के ऋषभ पंत पहली बार बने भारतीय टीम के कप्तान, द. अफ्रीका के खिलाफ है मुकाबला

टी-20 मैचों की सीरीज से 24 घंटे पहले टीम इंडिया की कमान Rishabh Pant को सौंपने का फैसला लिया गया है।

rishbah pant indian cricket team captain : Rishabh Pant captain of Indian team in T20 series
Image: Rishabh Pant captain of Indian team in T20 series (Source: Social Media)

रुड़की: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

Rishabh Pant captain of Indian team in T20 series

देश के साथ-साथ उत्तराखंड के लिए भी ये मौका बेहद खास है, ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय बल्लेबाज-विकेटकीपर ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हैं। टी-20 मैचों की सीरीज से 24 घंटे पहले टीम इंडिया की कमान ऋषभ पंत को सौंपने का फैसला लिया गया। इस तरह यह सीरीज पंत के लिए खुद को साबित करने का शानदार मौका लेकर आई है। बता दें कि आईपीएल टूर्नामेंट के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम देते हुए साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज में केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई थी। टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से टी-20 सीरीज खेलने जा रही है, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा। कप्तान बनाए गए केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए।

ये भी पढ़ें:

यही नहीं तेज गेंदबाज कुलदीप यादव भी चोट के कारण टीम इंडिया के लिए नहीं खेल सकेंगे। दोनों खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई ने इसका ऐलान किया है। ऋषभ पंत को पहले टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था। अब उपकप्तान की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है, जिन्होंने हाल ही में गुजरात टाइटन्स को आईपीएल चैंपियन बनाया था। इस तरह 9 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऋषभ पंत टीम इंडिया की कप्तानी करते दिखेंगे। देश के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। ऋषभ पंत उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं। साल 2016 में अंडर-19 में धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने टीम इंडिया में जगह पाई। तब से Rishabh Pant ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।