उत्तराखंड चम्पावतBolero fell into a deep gorge in Champawat 3 people died

उत्तराखंड में फिर हुआ भीषण हादसा: खाई में गिरी बोलेरो, 3 लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर

कुलियाल गांव के पास बोलेरो वाहन बेकाबू होकर खाई में गिर गया। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

champawat kuliyal village Bolero hadsa: Bolero fell into a deep gorge in Champawat 3 people died
Image: Bolero fell into a deep gorge in Champawat 3 people died (Source: Social Media)

चम्पावत: उत्तराखंड में सफर सुरक्षित नहीं रह गया है। यहां हर दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें बेगुनाहों की जान जा रही है। रविवार को उत्तरकाशी में हुए दर्दनाक हादसे में 26 लोगों की जान चली गई।

Bolero fell into deep gorge in Champawat

इस घटना के अगले ही दिन चंपावत में भी सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बोलेरो वाहन बेकाबू होकर खाई में गिर गया। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा पाटी तहसील के कुलियाल गांव के चामी तोक के पास हुआ। जहां सोमवार को एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। जानकारी के मुताबिक बोलेरो वाहन संख्या यूके04 टीए4777 नानकमत्ता से बिनवाल गांव की ओर आ रहा था। इस दौरान वाहन बेकाबू होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:

मरने वालों में चंद्रा देवी(85) पत्नी चिंतामणि, निवासी चंद्रकोट बिनवाल गांव, मनोरथ (90) पुत्र आनदेव, निवासी बिनवाल गांव खेतिया, पान सिंह परवाल(93) पुत्र गणेश सिंह परवाल, निवासी परेवा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रंजीत सिंह (28 ) पुत्र हर प्रसाद निवासी उगनपुर बहेड़ी बरेली, डालचंद (33) वर्ष पुत्र दलीप सिंह उगनपुर बहेड़ी बरेली, गौरी थ्वाल (12) पुत्री कृष्णा थ्वाल निवासी सनस्यू नैनीताल, पार्वती देवी (60 ) पत्नी रेवादत्त्त, निवासी खनस्यू नैनीताल, भुवन चंद्र सनवाल (34) पुत्र नारायण दत्त, निवासी खनस्यू नैनीताल और भुवन चंद्र गौला (36) पुत्र कृष्ण चंद्र गौला निवासी गोलडांडा गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। पीएचसी रीठा में उपचार के बाद उन्हें पाटी के अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई। हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है।