देहरादून: अगर आप देहरादून में रहते हैं और आपके पास भी पालतू कुत्ता है तो इस खबर को अंत तक पढ़ लीजिए। देहरादून में पालतू कुत्तों का लाइसेंस नगर निगम में अनिवार्य कर दिया है।
dehradun pet dog registration all details
पिछले साल नगर निगम ने पालतू कुत्तों का लाइसेंस ना बनवाने वाले लोगों के जमकर चालान काटे और इसी डर से पिछले साल देहरादून में 4 हजार लोगों ने अपने-अपने पालतू कुत्तों का पंजीकरण करवाया। मगर इस बार एक बार फिर से लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इस वर्ष अभी तक केवल 800 कुत्तों का पंजीकरण कराया गया है। ऐसे में नगर निगम एक बार फिर से सख्ती बरत रहा है। नगर निगम ने अब फिर से लोगों से कुत्तों का लाइसेंस नहीं बनवाने पर 10 हजार का चालान काटना शुरू कर दिया है। इन दिनों जोरों-शोरों से देहरादून में पालतू कुत्ते का लाइसेंस न बनवाने पर चालान किए जा रहे हैं। लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन है। बीते गुरुवार को ही दून में 28 लोगों के चालान किए गए हैं। इन लोगों पर दस-दस हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। नगर निगम के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डा. दिनेश चंद्र तिवारी ने कहा कि नगर निगम की चेतावनी के बावजूद दूनवासी अपने पालतू कुत्ते का पंजीकरण नहीं करा रहे हैं। केवल यही नहीं, जिन्होंने पिछले वर्ष पंजीकरण कराया है, वह भी नवीनीकरण कराने नहीं आ रहे। पिछले वर्ष नगर निगम में लगभग 4000 कुत्तों का पंजीकरण हुआ था। इस वर्ष अभी तक केवल 800 कुत्तों के पंजीकरण का नवीनीकरण कराया गया है।
ये भी पढ़ें:
अगर आपने भी अपने पालतू कुत्ते का लाइसेंस नहीं बनवाया है तो इसके लिए नगर निगम दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।
Dehradun Pet Dog Registration Requirement
इसके लिए नगर निगम ने गत अप्रैल में आनलाइन सेवा आरंभ कर दी थी। जिसके तहत पहले ही दिन तीन सौ कुत्तों के लाइसेंस आनलाइन बनाए गए थे। नगर निगम ने लाइसेंस बनवाने को आमजन को 15 मई तक का वक्त दिया था, इसके बाद जुर्माने की चेतावनी दी थी। आप पालतू कुत्तों के लिए ऑनलाइनदेहरादून नगर निगम की वेबसाइट पर जाकर लाइसेंस फार डाग सेक्शन में क्लिक करें।
Dehradun Pet Dog Registration Requirement
पंजीकरण फार्म भरकर पशु चिकित्सक से रैबीज से बचाने को लगने वाले टीके के लगे होने का प्रमाण-पत्र अपलोड करें। इसी के साथ जीवाणुनाशक का प्रमाण पत्र भी इसके साथ अपलोड करें। पंजीकरण के बाद नगर निगम संबंधित व्यक्ति को उसके नाम और पते वाला एक आनलाइन नंबर देगा। पंजीकरण के लिए मात्र 200 रुपये शुल्क आनलाइन जमा करना होगा और इस तरह आप घर बैठे अपने पालतू कुत्ते का लाइसेंस बनवा सकते हैं।