उत्तराखंड देहरादूनArmaan and Babita murdered by Munshir Ali in Dehradun

देहरादून: दोस्त के साथ जिस्मानी संबंध बनाती दिखी पत्नी, गुस्साए पति ने दोनों को मार डाला

आरोपी युवक ने दोस्त की हत्या करने के बाद पत्नी की भी गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या का वीडियो भी बनाया था, आगे जानिए पूरा मामला

dehradun husband wife friend murder: Armaan and Babita murdered by Munshir Ali in Dehradun
Image: Armaan and Babita murdered by Munshir Ali in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में दोस्त की हत्या के आरोप में जेल में बंद युवक को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है।

husband killed wife and friend in dehradun

पता चला है कि दोस्त की हत्या करने के साथ ही आरोपी युवक ने अपनी पत्नी की भी हत्या की थी। आरोपी ने दोस्त को अपनी पत्नी संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। तभी से वो दोनों को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर रहा था। दोस्त की हत्या के मामले में आरोपी अपनी महिला मित्र के साथ जेल में बंद है। अब पता चला है कि दोस्त को मारने के बाद उसने अपनी पत्नी की भी हत्या कर दी थी। और उसकी लाश को सहारनपुर के गागलहेड़ी में फेंक दिया था। गागलहेड़ी थाने में दर्ज मुकदमा क्लेमेंटटाउन थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है। मरने वाली महिला का शव दो दिन बाद ही बरामद हो गया था, लेकिन उसकी पहचान अब हो सकी है। लिहाजा गागलहेड़ी में दर्ज मुकदमे को क्लेमेंटटाउन थाने में ट्रांसफर किया गया है।

ये भी पढ़ें:

आरोपी अपनी महिला मित्र के साथ न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद है। घटना दिसंबर 2021 की है। सेलाकुई निवासी अरमान गायब हो गया था। बाद में उसकी लाश रायवाला में एक पुल के नीचे से बरामद हुई। पुलिस ने जांच करते हुए मुंशीर अली निवासी लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अरमान को अपनी पत्नी बबीता बानो के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके बाद उसने गर्लफ्रेंड संग मिलकर दोनों की हत्या कर दी। 20 नवंबर 2021 को उसने अपनी पत्नी बबीता बानो को भी मार दिया था। जिसका शव पुलिस ने गागलहेड़ी से बरामद किया। अब महिला की पहचान बबीता बानो के रूप में हुई है। आरोपी ने बताया कि नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उसने पत्नी का गला घोंट दिया था। यही नहीं आरोपी ने हत्या का वीडियो भी बनाया था। उधर, एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि मामले का खुलासा होने के बाद गागलहेड़ी से मुकदमा क्लेमेंटटाउन थाने में ट्रांसफर हो गया है।