रुद्रप्रयाग: देवभूमि उत्तराखंड। यहां लोग आध्यात्म और शांति की तलाश में आते हैं, लेकिन कुछ लोगों ने इस जगह को अय्याशी का अड्डा समझ लिया है।
tourists brought hookah to Kedarnath video viral
कुछ समय पहले ऋषिकेश में पर्यटकों द्वारा गंगा घाट पर हुक्का गुड़गुड़ाने और शराब पीने का मामला सामने आया था। ये लोग गंगा की पवित्रता और गरिमा को तार-तार कर रहे थे, दुर्भाग्य से अब ऐसे हुड़दंगी लोग केदारनाथ धाम भी पहुंच गए हैं। केदारनाथ धाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें कुछ लोग हुक्के के साथ नजर आ रहे हैं। ये पर्यटक हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो कि केदारनाथ में हुक्का पी रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। वह इस प्रकार की घटनाएं कई बार देख चुके हैं, जो लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाती हैं। आगे देखिए वीडियो
ये भी पढ़ें:
अभी कुछ ही दिन पहले केदारनाथ में एक यूट्यूबर अपने कुत्ते से नंदी प्रतिमा को स्पर्श कराता नजर आया था। इस मामले में रिपोर्ट भी दर्ज हुई है। अब केदारनाथ से आया हुक्के वाला वीडियो लोगों में गुस्से की वजह बन रहा है। लोगों का कहना है कि पर्यटन से सरकार को राजस्व तो मिल रहा है, लेकिन इसकी कीमत न सिर्फ प्रकृति बल्कि हमारी संस्कृति को भी चुकानी पड़ रही है। गंगा घाटों पर हुड़दंगी शराब पार्टी करते नजर आते हैं, इन्हें बस चालान काटकर छोड़ दिया जाता है। अब बाबा केदार के धाम में कुछ लोग शर्मनाक काम करते दिखे हैं। क्षेत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए। तीर्थ यात्रियों पर नजर रखने के साथ ही गश्त बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि केदार क्षेत्र की पवित्रता और आस्था बरकरार रहे। प्रदेश के तीर्थ स्थलों को अय्याशी का अड्डा बनने से बचाने की जरूरत है। अब Kedarnath तक hookah पहुंच गया है। देखिए video (वीडियो साभार-RealityofUttarakhand)