उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand government will give 3 free cylinders to poor families

उत्तराखंड में करीब 2 लाख परिवारों के लिए खुशखबरी, 3 मुफ्त गैस सिलेंडर देगी सरकार

Uttarakhand government करीब 2 लाख poor families को 3 free cylinders देगी। इस योजना का फायदा अति गरीब श्रेणी में आने वाले अंत्योदय परिवारों को मिलेगा।

Uttarakhand 3 Free Cylinder: Uttarakhand government will give 3 free cylinders to poor families
Image: Uttarakhand government will give 3 free cylinders to poor families (Source: Social Media)

देहरादून: बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर दिया है। पेट्रोल-डीजल के दाम से लेकर रसोई गैस तक महंगी हो गई है। इस बीच उत्तराखंड सरकार ने वंचित वर्ग को राहत देने का फैसला किया है।

3 free cylinders to poor families in Uttarakhand

उत्तराखंड सरकार 1.84 लाख परिवारों को हर साल रसोई गैस के तीन सिलेंडर मुफ्त देगी। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने गुरुवार को खाद्य सचिव को इसके लिए कैबिनेट प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इस योजना का फायदा अति गरीब श्रेणी में आने वाले अंत्योदय परिवारों को मिलेगा। अपने कार्यालय में खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए आर्य ने कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति के साथ खड़ी है। इसी के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर योजना लागू की जा रही है। प्रथम चरण में इसके तहत अंत्योदय परिवारों को लिया गया है। आने वाली कैबिनेट बैठक में इसका प्रस्ताव लाया जा रहा है। इसके अलावा सभी परिवारों को रियायती मूल्य पर चीनी देने की व्यवस्था को भी दोबारा लागू करने पर विचार किया जा रहा है। राशन की दुकानों के जरिए अधिक पोषक तत्वों वाला फोर्टिफाइड नमक भी मुहैया कराया जाएगा। बता दें कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान गरीब महिलाओं को हर साल तीन सिलेंडर देने का वादा किया था। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने वादों को पूरा करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों को जनता से जुड़े मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हल करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

Uttarakhand government करीब 2 लाख poor families को 3 free cylinders देगी। उत्तराखंड में इन परिवारों को मिलेंगे मुफ्त सिलेंडर
अल्मोड़ा में 13,757
बागेश्वर में 5,760
चंपावत में 5,878
नैनीताल में 17,834
पिथौरागढ़ में 11,041
ऊधमसिंहनगर में 17,469
रुद्रप्रयाग में 4,141
टिहरी में 22,686
उत्तरकाशी में 13,574
देहरादून में 15,172
पौड़ी में 12,640
हरिद्वार में 37,006
चमोली में 7,182