उत्तराखंड देहरादूनScramble at junk shop in Dehradun

देहरादून में कबाड़ी की दुकान पर मिला गोमांस, लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा

देहरादून में तब हंगामा मच गया जब एक कबाड़ी की दुकान के अंदर से गोमांस मिल गया। पढ़िए पूरी खबर

dehradun majri grant case: Scramble at junk shop in Dehradun
Image: Scramble at junk shop in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तब हंगामा मच गया जब एक कबाड़ी की दुकान के अंदर से गोमांस मिल गया। कोतवाली के अंतर्गत माजरी ग्रांट फन वैली के सामने कबाड़ी की दुकान में बोरी के अंदर गोमांस मिलने से हंगामा मच गया। सूचना फैलने पर हंगामा खड़ा हो गया। हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा काटा। आरोप लगाया जा रहा है कि कबाड़ी की दुकान की आड़ में गाय के मांस को बेचने का धंधा किया जा रहा है। दरअसल बीते बुधवार को ही कबाड़ी की दुकान में गौ मांस मिलने से क्षेत्र में बवाल मच गया। बात यहां तक बिगड़ गई कि दो पक्षों की एक दूसरे के साथ हाथापाई हो गई। आक्रोश जताते हुए नवोदय संगठन ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और सड़क को जाम कर दिया। वहीं स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया और भारी संख्या में पहुंचे लोगों को हटाया। हिंदू संगठन के लोग दुकानदार को उनके हवाले करने की मांग पर है। मगर पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। आरोपी दुकानदार को हिरासत में लेने के बावजूद भी हिंदूवादी संगठन काफी देर तक हाईवे पर नारेबाजी कर हंगामा करता रहा। वहीं लोगों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र में माहौल खराब हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।