देहरादून: देहरादून शहर में ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है। पर्यटन सीजन में हाल और बुरे हो जाते हैं। देहरादून से लेकर मसूरी तक जाम लगा रहता है।
6 lane elevated road will be built in Dehradun
अब शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए शासन ने सॉलिड प्लान बनाया है। प्रदेश सरकार राजधानी देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी पर सिक्स लेन एलिवेटेड रोड बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। लोनिवि के अधिकारियों ने मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू के सामने प्रस्तावित परियोजना की फीजिबिलिटी स्टडी (संभावना अध्ययन) का प्रस्तुतीकरण दिया। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को परियोजना की संभावना तलाशने के निर्देश दिए। बिंदाल और रिस्पना नदी पर सिक्स लेन एलिवेटेड रोड बनेगी तो ट्रैफिक के दबाव को कम करने में काफी मदद मिलेगी। इसे लेकर बीते दिन राज्य सचिवालय में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू, प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु, सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी सहित अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें:
बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि तैयार होने के बाद यह सड़कें देहरादून की सड़कों का जाम काफी हद तक कम करने में कारगर सिद्ध होंगी। इससे नदियों के आसपास की बस्तियों को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी। मुख्य सचिव ने नदियों के दोनों किनारों पर भी वाहन चलाने योग्य सड़कों के निर्माण की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए मुख्य सचिव ने पिछले दिनों अधिकारियों को रिस्पना और बिंदाल नदियों पर एलिवेटेड सड़क निर्माण के लिए फीजिबिलिटी सर्वे करने को कहा था। मुख्य सचिव के निर्देश पर विधानसभा के पास रिस्पना पुल से सहस्त्रधारा और बिंदाल नदी पर हरिद्वार बायपास से मैक्स अस्पताल के पास तक एलिवेटेड सड़क का फीजिबिलिटी सर्वे किया गया। सचिवालय में हुई बैठक में अधिकारियों ने फीजिबिलिटी स्टडी (संभावना अध्ययन) का प्रजेंटेशन दिया। फीजिबिलिटी स्टडी होने के बाद 6 lane elevated road project का काम जल्द ही आगे बढ़ने की उम्मीद है। एक बार फिर से बता दें कि Dehradun में Bindal और Rispana river पर 6 lane elevated road बनेगी।