हल्द्वानी: फ्लैट में रहने वाले लोगों के पास जगह की कमी है, इस वजह से कई लोग घर में पेड़-पौधे नहीं लगा पाते। ऐसे लोगों के लिए उत्तराखंड के एक नवयुवक ने शानदार पहल की है।
Haldwani Gagan Tripathi Plant Orbit Turnover 30 Lakh
हल्द्वानी के रहने वाले गगन त्रिपाठी ने प्लांट ऑर्बिट की स्थापना की है। जिसके माध्यम से वो लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्हें इंडोर और आउटडोर पौधों की जानकारी दे रहे हैं। गगन कहते हैं कि लोग पेड़ न लगाने का बहाना बनाने के बजाय अपने फ्लैट की बालकनी और छत पर भी छोटे पौधे उगाकर ऑक्सीजन बढ़ाने का उपाय कर सकते हैं। घर के अंदर डेकोरेशन बढ़ाने वाले पौधे लगाए जाने की भी पहल की जानी चाहिए। इससे भी घर की सुंदरता के साथ घर के अंदर ऑक्सीजन का प्रवाह सुनिश्चित किया जा सकता है। गगन त्रिपाठी सिर्फ 21 साल के हैं और उनके प्लांट ऑर्बिट का टर्नओवर 30 लाख रुपये के करीब है। इस तरह आप खुद समझ सकते हैं कि कैसे गगन ने अपनी अलग सोच से कम उम्र में ही बड़ी सफलता हासिल कर ली। गगन मुखानी इलाके में रहते हैं। बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र हैं। बचपन से ही पेड़ पौधों से लगाव होने के चलते उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ बतौर स्टार्टअप प्लांट ऑर्बिट की शुरुआत की। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
केवल 3 सालों में गगन ने अपनी लगन और मेहनत से प्लांट ऑर्बिट ऑनलाइन नर्सरी के टर्नओवर को तीस लाख तक पहुंचा दिया। शुरुआत में उनके सामने दिक्कत जरूर आई, लेकिन डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया जरिए वो अपना कारोबार बढ़ाते चले गए।
Haldwani Gagan Tripathi Plant Orbit
गगन दावा करते हैं कि आज के समय में इंडोर प्लांट सबसे सस्ते दामों में प्लांट ऑर्बिट ही मुहैया करा सकता है। 21 साल की उम्र में प्लांट ऑर्बिट को खड़ा करने वाले गगन का कहना है कि एक बार वह किसी सेमिनार में भाग लेने गए थे। वहां उन्हें इंडोर प्लांट्स और आउटडोर प्लांट्स के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने कई नर्सरी को विजिट किया। तब उन्हें लगा कि वह बेहद कम दाम में लोगों को पौधे उपलब्ध करा सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग के दौर में उन्होंने प्लांट ऑर्बिट की स्थापना की और आज एक सफल व्यवसायी के तौर पर पहचान बना चुके हैं। गगन अगले 5 से 10 सालों में प्लांट ऑर्बिट को भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लांट प्लेटफॉर्म बनाना चाहते हैं। लोगों को सबसे कम दाम में पौधे उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। गगन ने अपने स्टार्टअप के जरिए क्षेत्र के कई लोगों को रोजगार से जोड़ा है। कुल मिलाकर कहें तो Haldwani के Gagan Tripathi ने Plant Orbit की स्थापना कर Turnover 30 Lakh रुपये के करीब पहुंचा दिया है।