उत्तराखंड देहरादूनShreyasi Pokhriyal became Major in the Army

श्रेयसी पोखरियाल: विदेश की नौकरी छोड़ भारतीय सेना को चुना, अब मेजर बन गई ये जांबाज बेटी

बेटी Shreyasi Pokhriyal के सेना में मेजर बनने के अवसर पर पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक बेहद भावुक नजर आए।

Shreyasi Pokhriyal: Shreyasi Pokhriyal became Major in the Army
Image: Shreyasi Pokhriyal became Major in the Army (Source: Social Media)

देहरादून: प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में लगन और परिश्रम के बल पर ऊंचा मुकाम हासिल कर प्रदेश का गौरव बढ़ा रही हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गर्व से भर देने वाली ऐसी ही एक खबर सैन्य क्षेत्र से आई है।

Shreyasi Pokhriyal became Major in Army

पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी श्रेयसी निशंक सेना में मेजर बन गई हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर डॉ. निशंक खुद को गर्वित महसूस कर रहे हैं। बेटी श्रेयसी के सेना में मेजर बनने के अवसर पर वो बेहद भावुक नजर आए। सांसद एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि ये दिन उनके लिए अपार गौरव एवं गर्व से अभिभूत करने वाला है। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस होने के साथ उनकी बेटी श्रेयसी निशंक की सेना में मेजर पद पर पदोन्नति हुई है। देवभूमि उत्तराखंड वीर-प्रसूता भूमि है। यहां औसतन हर परिवार से एक व्यक्ति सेना में भर्ती होकर राष्ट्र को अपनी सेवाएं समर्पित करता है।

ये भी पढ़ें:

डॉ. निशंक ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी ने देवभूमि की इस स्वर्णिम एवं गौरवपूर्ण परंपरा को आगे बढ़ाया है। हमारी बेटियां जीवन के हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज एवं राष्ट्र को आगे बढ़ा रही हैं।

Story of Shreyasi Pokhriyal

आपको बता दें कि डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी श्रेयसी निशंक पहले विदेश में लाखों के पैकेज पर नौकरी करती थीं, लेकिन देश सेवा की चाह उन्हें भारत खींच लाई। श्रेयसी ने लाखों के पैकेज वाली जॉब ठुकरा दी और सेना ज्वाइन कर देश सेवा में जुट गईं। अब वो पदोन्नति पाकर सेना में मेजर के पद पर पहुंच गई हैं। इस मौके पर पिता डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक बेहद भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड सहित देश की सभी बेटियां देश की सेना के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियों का भी करियर के रूप में चुनाव करें। स्वयं अपने को, अपने समाज को और अपने राष्ट्र को गौरवान्वित करने का कार्य करें। राज्य समीक्षा टीम की ओर से भी श्रेयसी निशंक को शुभकामनाएं। उनकी सफलता पहाड़ की दूसरी बेटियों को भी सैन्य क्षेत्र में जाने की प्रेरणा देगी।