उत्तराखंड देहरादूनResults of Rajpur and Vikasnagar will come first in Dehradun

उत्तराखंड चुनाव: देहरादून वाले 10 मार्च को तैयार रहें, इन 3 सीटों के रिजल्ट सबसे पहले आएंगे

हो जाइए तैयार, 10 मार्च को राजपुर रोड एवं विकासनगर के परिणाम आएंगे सबसे पहले, देहरादून में पूरी हुई मतगणना की तैयारी

uttarakhand assembly election: Results of Rajpur and Vikasnagar will come first in Dehradun
Image: Results of Rajpur and Vikasnagar will come first in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में आगामी 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित होने हैं। यही वह दिन है जब यह पता लगेगा कि आखिर जनता ने किसको अपने नेता के तौर पर चुना है और जनता आखिर किस पार्टी को राज्य की कमान सौंपने वाली है।

Results of Rajpur and Vikasnagar will come first

बता दें कि देहरादून जिला प्रशासन ने भी 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना के लिए हर सीट पर कुल 14 टेबल लगाए गए हैं और सभी सीटों की गणना के राउंड भी तय किए जा चुके हैं। बता दें कि देहरादून में राजपुर रोड, विकास नगर एवं देहरादून कैंट के परिणाम सबसे पहले आएंगे। वहीं बूथों की संख्या एवं राउंड के हिसाब से धर्मपुर सीट के परिणाम सबसे अंत में जारी होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार के मुताबिक हर सीट पर 14 टेबल के हिसाब से राउंड भी तय किए गए हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

जिस सीट पर जितने बूथ होंगे उसे 14 से भाग देकर राउंड निकाल लिए गए हैं और जहां पर सबसे अधिक राउंड होंगे वहां के परिणाम उतनी देर से मिलेंगे। धर्मपुर सीट के परिणाम सबसे अंत में जारी होंगे। राजधानी में राजपुर रोड, विकास नगर एवं देहरादून कैंट के परिणाम सबसे पहले आएंगे। फिर डोईवाला, फिर सहसपुर, रायपुर फिर चकराता और अंत में धरमपुर के परिणाम आएंगे। चकराता, विकासनगर सहसपुर एवं रायपुर के लिए वालीबॉल हॉल में मतगणना की जाएगी। वहीं धर्मपुर, राजपुर रोड, देहरादून कैंट, मसूरी और डोईवाला के लिए नई बिल्डिंग की शूटिंग रेंज हॉल में मतगणना की जाएगी। ऋषिकेश के लिए बैडमिंटन हॉल में मतगणना की जाएगी।