उत्तराखंड देहरादूनDehradun Windlass SteelCraft Makes Hollywood Weapons

देहरादून में बनते हैं ‘हॉलीवुड’ के हथियार..Thor से लेकर Iron Man, सभी दून के फैन हैं

चलिए आज खबरों से कुछ अलग और दिलचस्प बात करते हैं। Dehradun के Windlass SteelCraft का Hollywood कनेक्शन जानिए

Dehradun Windlass SteelCraft: Dehradun Windlass SteelCraft Makes Hollywood Weapons
Image: Dehradun Windlass SteelCraft Makes Hollywood Weapons (Source: Social Media)

देहरादून: लेखक जॉर्ज आर आर मार्टिन की अवॉर्ड विनिंग सीरीज के उपन्यास पर आधारित शो गेम ऑफ थ्रोंस ने पूरी दुनिया में खूब सफलता पाई है। 'गेम्स ऑफ थ्रोंस' के प्रति लोगों के दीवानेपन का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इसे सबसे अधिक देखने वालों में भारत चौथे स्थान पर है।

Dehradun Windlass SteelCraft Makes Hollywood Weapons

आज हम आपको दुनियाभर के दर्शकों को अपना मुरीद बनाने वाले 'गेम ऑफ थ्रोंस' और उत्तराखंड के खास कनेक्शन के बारे में बताएंगे। दरअसल गेम ऑफ थ्रोंस को जो बात सबसे दिलचस्प बनाती है, वो हैं इसके फाइट सीन्स। इन सीन्स में जो हथियार इस्तेमाल हुए हैं, वो सभी तलवारें और हथियार उत्तराखंड की एक कंपनी ने बनाए हैं। इस कंपनी का नाम है विंडलास स्टील क्राफ्ट। ये एक ऐसी कंपनी है, जो कि दुनियाभर के सैन्य समारोहों में इस्तेमाल होने वाली तलवारों की अधिकारिक निर्माता है। सिर्फ गेम्स ऑफ थ्रोंस ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए विंडलास ने हथियार बनाए हैं। पायरेट्स ऑफ कैरेबियन, थॉर, आयरन मैन का हेलमेट, ग्लैडिएटर और लॉर्ड ऑफ द रिंग्स के वीर नायकों के हाथों में चमचमाती तलवारें देहरादून में ही बनती हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

Dehradun Windlass SteelCraft

देहरादून की विंडलास स्टीलक्राफ्ट्स से हर साल अमरीकी सेना को 7000 से 10000, इंग्लैंड को क़रीब 1500 और कनाडा की सेना को करीब 500 तलवारें भेजी जाती हैं। इसके साथ ही यूनान (ग्रीस) की सेना को भी यहां से तलवारें भेजी जाती हैं। देहरादून में इस कंपनी की स्थापना साल 1943 में वीपी विंडलास ने की थी। ये वही कंपनी है, जिसने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान गोरखा रेजीमेंट के लिये खुकरी का निर्माण किया था। देहरादून के बालावाला स्थित विंडलास स्टील क्राफ्ट अमेरीकी सेना के अतिरिक्त ब्रिटिश रायल नेवी, कोलंबियाई पुलिस आदि के लिये भी सेरेमोनियल तलवारों का निर्माण करती है। इस कम्पनी के द्वारा ही अमेरीकी सेना की सेरेमोनियल तलवारें भी उत्तराखंड में बनाई जाती हैं। विंडलास स्टील क्राफ्ट ने ट्रॉय, बैटमैन, पायरेट्स ऑफ कैरेबियन, क्रॉनिकल ऑफ नार्निया और इंडियाना जोंस जैसी अनेक मशहूर हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी हथियार बनाए हैं।