उत्तराखंड देहरादूनdouble murder update in dehradun patel nagar

देहरादून में डेंजरस इश्क: 1 पत्नी के लिए पागल हुए दो पति, उसके बाद घर से निकली दो लाशें

देहरादून के पटेलनगर में हुए डबल मर्डर को लेकर और भी खुलासे सामने आए हैं। आप भी पढ़िए

dehradun patelnagar double murder: double murder update in dehradun patel nagar
Image: double murder update in dehradun patel nagar (Source: Social Media)

देहरादून: एक ही घर…जहां एक पत्नी अपने दो पतियों के साथ रह रही थी। पतियों के बीच अक्सर अस बात को लेकर झगड़ा होता था कि वो मेरी पत्नी है। झगड़ा धीरे धीरे इतना बढ़ा कि डबल मर्डर पर आकर ही खत्म हो गया। देहरादून के पटेलनगर में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। देवर्षि एंक्लेव के एक मकान में एक महिला सपना और दो पुरुष बबलू और हरद्वारी रहते थे। बबलू और हरद्वारी दोनों ही सपना पर अपना अधिकार जमाते थे। दोनों में लड़ाई इस बात की थी कि सपना ने उनसे शादी की है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात को बबलू और हरद्वारी दोनों ने शराब पी थी और इसके बाद दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद हरद्वारी ने शराब के नशे में रोटी बनाने वाला तवा उठाया और सपना और बबलू पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों के चेहरे इस कदर कुछ ले गए हैं कि पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के देहराखास की घटना से देहरादून वासी सहमे हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोपी हरद्वारी को गिरफ्तार कर लिया है।