उत्तराखंड उत्तरकाशीBoulders fell on election officers car in Uttarkashi

गढ़वाल: चुनाव ड्यूटी से लौट रहे अधिकारी क गाड़ी पर गिरी चट्टान, किस्मत से बची जान

सेक्टर मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी लौट रहे थे। तभी तेज धमाके जैसी आवाज आई। इसी के साथ पहाड़ी से हिमखंड और पत्थर गिरने लगे। आगे पढ़िए पूरी खबर

Uttarkashi boulder news: Boulders fell on election officers car in Uttarkashi
Image: Boulders fell on election officers car in Uttarkashi (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: पहाड़ में सफर, यानी जान हथेली पर रखकर चलना। कब, कहां हादसा हो जाए, कुछ कहा नहीं सकता। उत्तरकाशी में भी मतदान दिवस की रात एक बड़ा हादसा होने वाला था। सेक्टर मजिस्ट्रेट का वाहन वापस लौट रहा था कि तभी पहाड़ी से हिमखंड के साथ भारी बोल्डर गिरने लगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट और वाहन चालक ने मौके से भागकर किसी तरह जान बचाई। फिर दूसरे वाहन के जरिए उत्तरकाशी आए। घटना झाला जसपुर पुरोला मोटरमार्ग की है, जहां सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि गंगोत्री विधानसभा के जसपुर पुराली मोटरमार्ग पर रात करीब दस बजे सेक्टर मजिस्ट्रेट सहायक अभियंता लोनिवि वापस उत्तरकाशी लौट रहे थे। तभी तेज धमाके जैसी आवाज आई। इसी के साथ पहाड़ी से हिमखंड और पत्थर गिरने लगे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

वाहन भी बोल्डर की चपेट में आ गया और वहीं फंस गया। गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकी तो सेक्टर मजिस्ट्रेट और चालक मौके से भाग खड़े हुए। इस दौरान चालक के पांव में हल्की चोट आई है। बाद में सेक्टर मजिस्ट्रेट और चालक को लेने के लिए दूसरा वाहन भेजा गया। इस घटना के बाद जब बुधवार को लोनिवि की टीम रास्ते में फंसे वाहन को निकालने गई तो वाहन की हालत देख टीम के रोंगटे खड़े हो गए। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त था। शुक्र है कि वाहन में सवार लोग समय रहते निकल गए थे, वरना उनकी जान पर बन आती। यह वाहन हर्षिल घाटी के ही किसी ग्रामीण का बताया जा रहा है, जिसे चुनाव ड्यूटी के लिए अधिकृत किया गया था। एक्सीडेंट में वाहन सवार लोगों की जान तो बच गई, लेकिन वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है।