उत्तराखंड देहरादूनpolling percent till 12 pm in Uttarakhand 13 district

उत्तराखंड में मतदान के 4 घंटे पूरे, 2 मिनट में पढ़िए 13 जिलों में अब तक का वोटिंग प्रतिशत

उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा के लिए मतदान जारी है..हम आपको अब तक का वोटिंग पर्सेंटेज दिखा रहे हैं।

Uttarakhand Assembly Elections : polling percent till 12 pm in Uttarakhand 13 district
Image: polling percent till 12 pm in Uttarakhand 13 district (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में इस बार 5वीं विधानसभा के लिए मतदान जारी है। अब मतदाता भारी संख्या में उमड़ने लगे हैं। जगह जगह भीड़ देी जा रही है। आपको बता दें कि सुबह के वक्त उत्तराखंड में ठंड की वजह से ज्यादा लोग घरों से बाहन नहीं निकल रहे थे। अब मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। अब हम आपको उत्तराखंड के 13 जिलों का वोटिंग प्रतिशत बता रहे हैं।
देहरादून में अब तक 18.80 फीसदी मतदान
उत्तरकाशी में अब तक 16.79 फीसदी मतदान
टिहरी में अब तक 16.61 फीसदी मतदान
रुद्रप्रयाग में अब तक 19.39 फीसदी मतदान
नैनीताल में अब तक 20.63 फीसदी मतदान
उधम सिंह नगर में अब तक 20.54 फीसदी मतदान
अल्मोड़ा में अब तक 15.04 फीसदी मतदान
पिथौरागढ़ में अब तक 14.96 फीसदी मतदान
बागेश्वर में अब तक 16.6 फीसदी मतदान
हरिद्वार में अब तक 22.41 फीसदी मतदान
पौड़ी में अब तक 16.46 फीसदी मतदान
चमोली में अब तक 17.58 फीसदी मतदान
चंपावत में अब तक 17.88 फीसदी मतदान