उत्तराखंड हल्द्वानीRoute diversion in Haldwani for next 3 days

हल्द्वानी में 3 दिन मिलेगा जाम का झाम, रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें

चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने तीन दिन के लिए रूट डायवर्जन किया है। नया ट्रैफिक प्लान रविवार से मंगलवार यानी तीन दिन तक लागू रहेगा।

haldwani new route chart: Route diversion in Haldwani for next 3 days
Image: Route diversion in Haldwani for next 3 days (Source: Social Media)

हल्द्वानी: अब एक जरूरी खबर हल्द्वानीवासियों के लिए। 14 फरवरी को प्रदेश में मतदान है। इसलिए अगर किसी काम से बाहर जा रहे हैं तो ट्रैफिक प्लान पर नजर जरूर डाल लें। चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने तीन दिन के लिए रूट डायवर्जन किया है। नया ट्रैफिक प्लान रविवार से मंगलवार यानी तीन दिन तक लागू रहेगा। इस तरह रविवार से 15 फरवरी तक घर से निकलने से पहले रूट चार्ट देखकर ही निकलें। नियम तोड़ने पर कार्रवाई भी हो सकती है। प्लान के मुताबिक बरेली रोड के वाहन तीनपानी, गौला बाइपास से काठगोदाम को जाएंगे। रामपुर रोड से आने वाले वाहन शीतल होटल से बरेली रोड की ओर जाएंगे। काठगोदाम से हल्द्वानी आने वाले वाहन हाइडिल तिराहे से पनचक्की को जाएंगे। पोलिंग पार्टियों की वाहन पार्किंग और रूट के बारे में भी बताते हैं। रामनगर विधानसभा क्षेत्र के वाहन नवाबी रोड से कालाढूंगी रोड जाएंगे। नैनीताल व भीमताल क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के वाहन महारानी होटल तिराहे से नैनीताल को जाएंगे। वाहन एमबी इंटर कॉलेज मैदान में पार्क होंगे।

ये भी पढ़ें:

इसी तरह कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के वाहन हाइडिल तिराहे से लालडांठ, कालाढूंगी रोड को जाएंगे। हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के वाहन तिकोनिया चौराहे को जाएंगे। डिग्री कॉलेज तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा और एमबी इंटर कॉलेज की ओर वन वे रहेगा। महारानी होटल तिराहे से सरस्वती रेस्टोरेंट और कुल्यालपुरा चौराहे से डिग्री कॉलेज की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। दोनहरिया तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहे तक का एरिया सामान्य वाहनों के लिए प्रतिबंधित है। निजी वाहन तिकोनिया चौराहे से देवाशीष होटल तक नैनीताल मुख्य मार्ग पर पार्क नहीं होंगे। सफेद पट्टी के किनारे भी पोलिंग पार्टियों के वाहनों के अतिरिक्त कोई भी सामान्य वाहन पार्क नहीं होंगे। एसएसपी पंकज भट्ट ने वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।