उत्तराखंड चम्पावतCar fell into a ditch in Champawat death of Dungar Singh

उत्तराखंड: बेटे की बर्थ डे पार्टी के बाद मातम में बदली खुशियां, पिता की सड़क हादसे में मौत

बेटे का जन्मदिन मनाने के बाद मेहमानों को छोड़कर वापस लौट रहे पिता की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मृत्यु

champawat dungar singh car hadsa: Car fell into a ditch in Champawat death of Dungar Singh
Image: Car fell into a ditch in Champawat death of Dungar Singh (Source: Social Media)

चम्पावत: उत्तराखंड का चंपावत जिला ... यहां चंद घंटों पहले हंसता खेलता परिवार उजड़ गया। एक बेटे के ऊपर से पिता का साया उठ चुका है, एक पत्नी ने पति को खो दिया है। कुछ घंटे पहले ही बेटे के जन्मदिन की पार्टी के बाद मृतक मेहमानों को छोड़कर लौट रहे थे कि दो ग्रामीणों के साथ वे सड़क हादसे का शिकार हो गए और उनकी मौत हो गई। कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत और दो अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की यह दु:खद घटना हुई बुधवार रात पाटी के रैंगलबैंड के पास। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया। इस पूरी दुर्घटना की जानकारी आठ घंटे बाद मिल सकी। बता दें कि रात में तकरीबन 10 बजे वापस लौटते समय गाड़ी में 4 लोग सवार थे। आशंका जताई जा रही है कि घना कोहरा होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और 80 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि दो लोगों की दर्दनाक होती हो गई है घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:

मृतक की पहचान डूंगर सिंह के रूप में हुई है जिनके बेटे का बीते बुधवार को जन्मदिन था।जन्मदिन मनाने के बाद रात में डूंगर सिंह वहां से लौटते वक्त रात में तकरीबन 10 00 बजे रैंगलबैंड से 1 किलोमीटर दूर देवीधुरा की तरफ गाड़ी अनियंत्रित होकर 80 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई जिसमें 30 वर्षीय डूंगर सिंह और 26 वर्षीय होशियार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी में मौजूद प्रकाश सिंह और मदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बता दें कि पूरी रात प्रकाश सिंह और मदन सिंह बेहोश रहे और अगले दिन सुबह प्रकाश ने मुश्किल से इस पूरी घटना की सूचना डूंगर सिंह की पत्नी को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों और घायलों को खाई से बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दोनों की हालत गंभीर होने पर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में दोनों को रेफर कर दिया गया है। हालांकि हादसे की वजह पता नहीं लग सकी है लेकिन स्थानीय लोगों ने घना कोहरा होने की वजह से दुर्घटना की आशंका जताई है। वहीं दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के बाद से ही दोनों मृतकों के परिजनों के बीच में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।