उत्तराखंड पिथौरागढ़Assam Rifle jawan Hira Singh dies in Gangolihat

उत्तराखंड से दुखद खबर: पूजा के बाद गांव जा रहा था फौजी, दर्दनाक हादसे में हुई मौत

गंगोलीहाट क्षेत्र में बर्फ में एक जीप से चलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इसमें असम राइफल्स के जवान की मौत हो गई।

Assam Rifles Heera Singh: Assam Rifle jawan Hira Singh dies in Gangolihat
Image: Assam Rifle jawan Hira Singh dies in Gangolihat (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां गंगोलीहाट क्षेत्र में बर्फ में एक जीप से चलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इसमें असम राइफल्स के जवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी अपने गांव की तरफ जा रहे थे। पाताल भुवनेश्वर क्षेत्र के रावल खेत के रहने वाले 52 साल के हीरा सिंह हाल ही में पूजा के लिए अपने गांव आए थे। पूजा में ज्यादा समय लग गया और गांव में रहने की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसलिए वो दूसरे गांव के लिए रवाना हुए। सिरतौला बैंड के पास सड़क में काफी बर्फ जमा थी और यहां जीप अनियंत्रित हो गई। इसके बाद जीप 60 मीटर नीचे स्थित दूसरी सड़क पर जा गिरी। वाहन गिरते ही हीरा सिंह ने जीप से कूद मार दी जिससे उनका सिर पत्थरों से टकरा गया। वो गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर हड़कंप मचा तो गांव वाले हीरा सिंह को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी आसाम राइफल्स के जवान हीरा सिंह ने दम तोड़ दिया। घायलों का कहना है कि जिस स्थान पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ उस स्थान पर भारी बर्फ और पाला जमा था जिस वजह से वाहन स्लिप कर गया।