देहरादून: ये बात आप जानते हैं कि उत्तराखंड के ज्यादातर युवा होटेलियर हैं और देश-विदेश में काम करते हैं। वो किस हाल में जी रहे हैं, कैसे रोजी रोटी कमा रहे हैं? उनसे बेहतर इस दर्द को कोई नहीं जानता। होटेलियर्स के मुद्दे पर उत्तराखंड के समाजसेवी रोशन रतूड़ी हमेशा मुखर रहे हैं। इस बार उन्होंने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के नाम एक पत्र लिखा है। इस संदेश में क्या लिखा है, हम आपको बता रहे हैं। रोशन रतूड़ी ने लिखा है कि
आदरणीय बड़े भाई श्री पुष्कर सिंह धामी जी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से पूछना चाहूंगा कि आपके घोषणा पत्र में होटल संस्थान में काम करने वाले भाई बहनों के लिए क्या सौगात है मुख्यमंत्री जी अपने दिल पर हाथ रख कर जवाब दीजिएगा क्या आप होटल संस्थान में काम करने वाले भाई बहनों के लिए इंश्योरेंस की पॉलिसी को अनिवार्य करोगे ?
मुख्यमंत्री जी आप अपने नेताओं की पेंशन के बारे में तो बहुत चिंता करते हो लेकिन कभी हमारे होटल संस्थान में काम करने वाले उत्तराखंड के भाई बहनों की पेंशन के बारे में कभी सोचा आपने या किसी अन्य पार्टी ने?
मुख्यमंत्री जी आपको अवगत कराना चाहता हूं की होटल संस्थान में काम करने वाले लगभग 70 फीसदी लोग उत्तराखंड के होटलियर्स हैं। आप इनको अनदेखा मत कीजिएगा हमारे होटलियर्स भाई बहन सिर्फ वोट देने की मशीन नहीं है !! मत भूलिए हमारे होटलेस भाई बहनों ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है!
मुख्यमंत्री जी होटल संस्थान में काम करने वाले हमारे उत्तराखंड के भाई बहनों के लिए आमने सामने खुले मंच पर इस मुद्दे पर मैं आपसे बात करना चाहता हूं क्या आप तैयार हैं ?