उत्तराखंड पिथौरागढ़Pithoragarh Neerja Upreti Singing Reality Show Swarna Swar Bharat

पिथौरागढ़ के हुड़ेती गांव की बेटी नीरजा को बधाई, सिंगिंग रिएलिटी शो में मचा रही हैं धमाल

उत्तराखंड की Neerja Upreti को बधाई, सिंगिंग रिएलिटी शो स्वर्ण स्वर भारत मे उत्तराखंड से एकमात्र प्रतिभागी

Neerja Upreti: Pithoragarh Neerja Upreti Singing Reality Show Swarna Swar Bharat
Image: Pithoragarh Neerja Upreti Singing Reality Show Swarna Swar Bharat (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड का टैलेंट पूरी दुनिया में धूम मचा रहा है। सीमांत जनपद के हुड़ेती गांव का निवासी Neerja Upreti छोटे परदे पर अपनी गायिकी का लोहा मनवा रही हैं। जी हां, नीरजा उप्रेती टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शो स्वर्ण स्वर भारत में लोगों का दिल जीत रही हैं। उनकी मधुर आवाज ने उनके कई फैंस बना दिए हैं। शो के जजों द्वारा नीरजा को खूब प्रोत्साहन मिल रहा है। बता दें कि नीरजा इस शो में प्रतिभाग करने वाली उत्तराखंड से एकमात्र प्रतिभागी हैं। नीरजा की उपलब्धि से समस्त सीमांत क्षेत्र में खुशी की लहर है। दरअसल जी टीवी पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सिंगिंग रिएलिटी शो प्रसारित किया जा रहा है। स्वर्ण स्वर भारत शो के अभी तक दो एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। इस शो को प्रसिद्ध अभिनेता रविकिशन होस्ट कर रहे हैं। प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर, सुरेश वाडेकर व मशहूर कवि कुमार विश्वास जज की भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें:

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से सटे हुड़ेती गांव निवासी नीरजा उप्रेती अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेर रही हैं और जजों के सामने अपनी गायिकी का हुनर दिखा रही हैं। बता दें कि नीरजा की बड़ी बहन ज्योति उप्रेती दूरदर्शन व आकाशवाणी की अधिकृत गायिका हैं। उन्होंने ज्योति उप्रेती से ही संगीत की बारीकियां सीखीं। दोनों बहनें। बता दें कि दोनों बहनें अपनी गायिकी से विलुप्त हो रही उत्तराखंड के पारंपरिक लोकगीतों को पुनर्जीवित कर उनका संरक्षण करने का प्रयास कर रही हैं। इसके लिए बकायदा उन्होंने फेसबुक पेज व यू ट्यूब पर अपना चैनल भी बनाया है जिसके जरिए वे उत्तराखंड की संस्कृति और लोकगीतों का प्रचार कर रही हैं। उनके मधुर गीतों को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। नीरजा उप्रेती की उपलब्धि पर हमारी पूरी टीम Neerja Upreti को शुभकामनाएं देती है और उनके उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से कामना करती है।