उत्तराखंड रुद्रप्रयागAmit Shah will do door to door campaigning in Rudraprayag

बड़ी खबर: रुद्रप्रयाग में डोर टू डोर कैंपेन करने आ रहे हैं अमित शाह

बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे अमित शाह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले पहुंचेंगे। यहां मंदिर में पूजा पाछ के बाद वो डोर टू डोर कैंपेनिंग करेंगे।

Amit Shah Rudraprayag: Amit Shah will do door to door campaigning in Rudraprayag
Image: Amit Shah will do door to door campaigning in Rudraprayag (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का संग्रम अब और भी ज्यादा रोचक हो रहा है। कांग्रेस और बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने का सिलसिला शुरू कर दिया है। अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तराखंड आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे अमित शाह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले पहुंचेंगे। यहां मंदिर में पूजा पाछ के बाद वो डोर टू डोर कैंपेनिंग करेंगे। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री छह विधानसभा के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित भी करेंगे। चुनाव प्रचार को धार देने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम होंगे। बीजेपी के दोनों ही दिग्गज 28 और 30 जनवरी को उत्तराखंड आएंगे। अमित शाह और नड्डा में एक नेता कुमाऊं और दूसरे नेता को गढ़वाल में चुनावी दौरा करना है। 30 जनवरी के बाद बीजेपी सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में राष्ट्रीय नेताओं की हॉल मीटिंग भी कराएगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के चुनावी दौरे का कार्यक्रम तैयार किया गया है। 28 जनवरी को शाह उत्तराखंड आ रहे हैं। इसके बाद सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं की हॉल मीटिंग करवाई जाएगी। हर बैठक में 150 लोग उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही वर्चुअल माध्यम से पूरी विधानसभा में इसका प्रचार होगा।