देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी CDS Bipin Rawat की शहादत के बाद उनके भाई Col Vijay Rawat को चुनाव लड़वाने की पूरी तैयारी में जुटी हुई थी, मगर भाजपा को बड़ा झटका मिल चुका है। भाजपा में कुछ दिन पहले ही शामिल हुए पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई रिटायर कर्नल विजय रावत ने चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने इस संदर्भ में पार्टी नेतृत्व को भी अवगत करा दिया है। भारतीय जनता पार्टी कर्नल रावत को विधानसभा चुनाव में उतारने की तैयारी में जुटे हुई थी कि भाजपा को उन्होंने एक बड़ा झटका दे दिया है। कोटद्वार सीट से उनके चुनाव लड़ने पर करीब-करीब सहमति बन गई थी मगर ऐन वक्त पर अब उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और जनरल दिवंगत बिपिन रावत की बेटी को चुनाव लड़ने के लिए मनाने में जुट रखी है। सूत्रों की मानें तो अब भारतीय जनता पार्टी सीडीएस जनरल दिवंगत बिपिन रावत की बेटी को चुनावी मैदान में उतार सकती है। भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों से पता लगा है कि रविवार को ही कर्नल रावत ने अपनी इच्छा से पार्टी के नेताओं को यह अवगत करा दिया था कि वे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें:
शनिवार को दून में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह राजनीति में रहकर राज्य की सेवा करना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार की नीतियों की खूब तारीफ की। कर्नल रावत के चुनाव लड़ने से इंकार करने के ऊपर अभी आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं नैर चुप्पी साध ली है। उनका कहना है कि शीर्ष नेतृत्व को ही इसका निर्णय करना है। वहीं पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बेटियों से भी संपर्क में है। दरअसल पार्टी जनरल रावत के किसी परिजन को विधानसभा के चुनाव में उतारना चाहती है मगर अभी तक बात नहीं बन पाई है। सूत्रों के मुताबिक CDS Bipin Rawat की बेटियों के साथ भारतीय जनता पार्टी लगातार संपर्क में है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सीडीएस जनरल बिपिन रावत की शहादत का राजनीतिक फायदा उठा रही है। कांग्रेस ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी Col Vijay Rawat को चुनाव लड़वाकर सीडीएस बिपिन रावत की शहादत का राजनैतिक फायदा उठाने से भी चूक नहीं रही है।