देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग ने Uttarakhand Assembly Election के लिए 14 फरवरी की डेट तय की है। शनिवार आठ जनवरी की शाम को आचार संहिता की घोषणा कर दी गई। इस तरह प्रदेश का नया सीएम कौन होगा, इसका फैसला होने में महज 37 दिन बचे हैं। संभावित सीएम की बात करें तो प्रदेश की पांचवीं निर्वाचित सरकार के संभावित सीएम के रूप में इस वक्त चार प्रमुख चेहरे रेस में हैं। बीजेपी युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी को चेहरा बनाकर चुनाव मैदान में उतर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा समेत सभी नेता धामी को भविष्य बता चुके हैं। हालांकि बीजेपी में सीएम पद के और भी कई दावेदार हैं। जिनमें पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:
बात करें कांग्रेस की तो पार्टी ने किसी को सीएम चेहरा घोषित नहीं किया है, लेकिन यहां सीएम पद की दौड़ फिलहाल पूर्व सीएम हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बीच सिमटी हुई है। दोनों के समर्थक अपने नेताओं के लिए कैंपेन चला रहे हैं। दोनों के समर्थकों का मानना है कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर इनमें से ही एक व्यक्ति सीएम बनेगा। इनके अलावा यशपाल आर्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी भावी सीएम की दौड़ में हैं। इस बार आम आदमी पार्टी भी बीजेपी-कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के इरादे से चुनाव मैदान में उतरी है। आप कर्नल अजय कोठियाल (रि) को अपना सीएम कैंडिडेट तय कर चुकी है। सभी राजनीतिक दलों में सीएम पद को लेकर असमंजस है, लेकिन आप ने ऐसा कोई कंफ्यूजन नहीं रखा। प्रदेश में अपनी स्थिति मजबूत कर रही आप ने काफी समय पहले ही कर्नल अजय कोठियाल (रि) को अपना सीएम प्रत्याशी घोषित कर दिया था। कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का Uttarakhand Assembly Election कैंपेन जोर-शोर से चल रहा है।