देहरादून: पूरा देश इस समय थर्ड वेव के खौफ में जी रहा है। Uttarakhand में भी Night curfew लग सकता है। राज्य सरकार ने ओमिक्रोन वैरीएंट के खतरे को देखते हुए एसओपी जारी कर दी है। डर बस इसी बात का है कि कहीं न्यू ईयर और क्रिसमस के जश्न के बीच में एक बार फिर से राज्य में तीसरी लहर दस्तक ना दे। दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को संक्रमण के बारे में सतर्कता बरतने और तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद से उत्तराखंड में हलचल बढ़ गई है। उत्तराखंड में हाल ही में हाई लेवल मीटिंग हुई जिसके बाद कई मुख्य निर्णय लिए गए।
एक ओर राज्य सरकार सतर्कता बरत रही है तो वहीं दूसरी ओर राज्य में बड़ी तादाद में पर्यटक घूमने आ रहे हैं न्यू ईयर और क्रिसमस के अवसर पर उत्तराखंड के पर्यटक स्थल पूरी तरह पैक हो गए हैं। न्यू ईयर और क्रिसमस के साथ ही उत्तराखंड में चुनाव भी आने वाले हैं। ऐसे में तीसरी लहर के दस्तक देने की पूरी पूरी संभावना है। उत्तराखंड में दूसरी लहर भी भीड़ की उमड़ने से ही आई थी। ऐसे में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन में सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है नहीं तो उत्तराखंड में एक बार फिर से हालात बेकाबू हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
थर्ड वेव के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार सतर्क हो गई है और इससे निपटने के लिए तैयारियों में तेजी साफ देखी जा रही है। उत्तराखंड में ओमिक्रोन संक्रमण का पहला केस आ गया है जिसके बाद सभी प्रमुख अस्पतालों में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है।
Night Curfew in Uttarakhand:
जिस प्रकार से दिल्ली और महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लग चुका है उसी प्रकार से उत्तराखंड में भी नाइट कर्फ्यू लगाने को लेकर सोच विचार किया जा रहा है। हालांकि नाइट कर्फ्यू लगने से पर्यटन पर इसका बुरा असर पड़ेगा। उत्तराखंड सरकार सब कुछ सोच समझकर ही अंतिम निर्णय लेगी। वहीं राज्य के मुख्य सचिव एसएस संधू ने हाई लेवल मीटिंग कर गुरुवार को सभी जिलों के डीएम एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पूरी तैयारी रखने के संबंध में निर्देश दे दिए हैं। उत्तराखंड में कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में राज्य में 42 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस बढ़ कर 237 हो गए हैं। इसी के साथ सभी सार्वजनिक स्थानों, बाजार, मंडी शॉपिंग मॉल पर्यटन स्थल एवं अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और हाथों को सैनीटाइज करने के आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दे दिए हैं। माना जा रहा है कि Uttarakhand में भी Night curfew लग सकता है।