देहरादून: सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन से पूरा देश सदमे में है। आज एक तरफ जहां उनकी बेटियां कृतिका और तारिणी माता-पिता की अस्थियों को हरिद्वार में गंगा में विसर्जित कर रहीं थीं, तो वहीं दूसरी ओर इंडियन मिलिट्री एकेडमी के 319 जेंटलमैन कैडेट्स देश सेवा की शपथ ले रहे थे। जांबाज सीडीएस जनरल बिपिन रावत को खोने के गम के बीच राज्य के युवाओं ने गर्व से भर देने वाली खबर भी दी है। कई बड़े राज्यों को पछाड़ते हुए इस बार उत्तराखंड सेना को अफसर देने में अव्वल रहा है। आईएमए से पास आउट होने वाले कैडेटों में यूपी के बाद उत्तराखंड दूसरे नंबर पर है। आबादी के हिसाब से उत्तराखंड सैन्य अफसर देने में कई बड़े राज्यों से कहीं आगे है।शनिवार को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में अंतिम पग भरते ही 319 जेंटलमैन कैडेट्स भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इसके साथ ही 68 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परेड की सलामी ली।
यह भी पढ़ें - पहाड़ के पाटिया गांव का बेटा बना सेना में लेफ्टिनेंट, माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा