देहरादून: देहरादून में खाने का टिफिन पाने के चक्कर में एक युवक (Dehradun Premnagar Sheetanshu current) ने अपनी जान गंवा दी। छात्र ने हॉस्टल में खाने का टिफिन मंगाया था। टिफिन आया तो वो फर्स्ट फ्लोर से नीचे जाने में आलस करने लगा। टिफिन ऊपर मंगाने के लिए उसने नीचे एक तार फेंका। ये तार लोहे का था। बीच में ये तार किसी बिजली के तार से टकरा गया। जिससे छात्र को करंट लग गया और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। जवान बेटे की मौत के बाद छात्र के परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों के आंसू नहीं थम रहे। मरने वाले छात्र का नाम शीतांशु अग्रवाल है। वो सिर्फ 19 साल का था। छात्र का परिवार इलाहाबाद में रहता है। शीतांशु यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। परिवार वालों ने उसे बड़ी उम्मीदों से देहरादून भेजा था। सब ठीक चल रहा था।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - देहरादून: होटल की छत से गिरा MBA का छात्र..घर के इकलौते चिराग की दर्दनाक मौत
शीतांशु दून के प्रेमनगर में बिशनपुर कंडोली में रॉयल स्ट्रेन्जा हॉस्टल में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। बीती शाम को शीतांशु ने खाने का टिफिन मंगाया था। टिफिन लेकर जब युवक आया तो शीतांशु नीचे आने में आलस करने लगा। उसने युवक से टिफिन ऊपर मंगाने के लिए तार नीचे फेंक दिया। यह तार लोहे का था, जो बीच में किसी बिजली की तार पर लग गया। इससे शीतांशु को करंट लग गया। हॉस्टल का स्टाफ आनन-फानन में शीतांशु को निजी अस्पताल में ले गया, लेकिन तब तक शीतांशु (Dehradun Premnagar Sheetanshu current) की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही छात्र के परिजनों को हादसे की सूचना भी दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।