उधमसिंह नगर: आम आदमी पार्टी की चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार फिर उत्तराखंड आने वाले हैं। 11 दिसंबर को अरविंद केजरीवाल ऊधमसिंहनगर में होंगे। इस दौरान वह काशीपुर में जनसभा को संबोधित कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे। आप नेताओं ने अरविंद केजरीवाल की जनसभा की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने एक प्रेस कांफ्रेस में बताया कि काशीपुर में अरविंद केजरीवाल की जनसभा होगी। जिसमें वह प्रदेश की जनता के लिए चौथी बड़ी घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राज्य में लगातार मजबूत हो रही है और पार्टी चुनावों में सबसे बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने राज्य को सिर्फ लूट-खसोट का अड्डा बनाया है। अब आम आदमी पार्टी ही राज्य के लोगों की परेशानियों को दूर करेगी।