ऋषिकेश: आपको याद होगा कि कुछ वक्त पहले दिल्ली परिवहन निगम ने प्रदूषण को देखते हुए बड़ा फैसला लिया था। उत्तराखंड परिहन की जो बसें परिवहन के हिसाब से अनफिट हैं, उन बसों के दिल्ली में घुसने पर रोक लगाई गई थी। लेकिन अब ये टेंशन पूरी तरह से खत्म होने जा रही हैं। दरअसल उत्तराखंड से दिल्ली रूट पर अब सीएनजी बसें चलेंगी। राज्य परिवहन निगम ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। परिवहन निगम के सूत्रों के मुताबिक Rishikesh Delhi Route पर पहले चरण में 10 CNG Bus संचालित होंगी। आपको बता दें कि फिलहाल ऋषिकेश रोडवेज डिपो से हर दिन दिल्ली रूट पर 35 बसों का संचालन होता है। दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है और इससे सबक लेते हुए उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम ने दिल्ली समेत कई रूटों पर CNG बसें चलाने की योजना बनाई है।