देहरादून: Uttarakhand Vidhan Sabha Chunav करीब आते ही सभी दल सियासी गोटियां खेलने में लग चुके हैं. एक दूसरे के वोट बैंक में सेंधमारी करना, दूसरी पार्टियों पर हमला करने जैसे हथियार लगातार चलाए जा रहे हैं. उत्तराखंड में अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन दिसंबर में सभी राजनीतिक दल सेमीफाइनल करने की कोशिश में जुटे हैं. चार दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में रैली कर चुनावी माहौल बनाने की शुरुआत कर दी. वहीं अब 16 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी परेड ग्राउंड में रैली करने जा रहे हैं. इस बीच, दिसंबर माह में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तराखंड आ सकते हैं. सपा ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. माना जा रहा है कि इस दौरे के साथ ही सपा आगामी विधानसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत भी कर देगी.
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के हजारों गेस्ट टीचर्स के लिए आई खुशखबरी, CM धामी का बड़ा ऐलान