उत्तराखंड देहरादूनRahul Gandhi visit to Uttarakhand on December 16

उत्तराखंड: PM मोदी के बाद देहरादून आ रहे हैं राहुल गांधी, जानिए क्या है प्लान

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता Rahul Gandhi 16 दिसंबर को Uttarakhandका दौरा करेंगे-

Rahul Gandhi Uttarakhand: Rahul Gandhi visit to Uttarakhand on December 16
Image: Rahul Gandhi visit to Uttarakhand on December 16 (Source: Social Media)

देहरादून: 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. भाजपा के तमाम बड़े नेता पहले ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के किसी बड़े नेता का अभी तक एक भी दौरा नहीं हुआ है. वहीं, अब भाजपा की ओर से चार दिसंबर को राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के जवाब में कांग्रेस ने भी Rahul Gandhi की Uttarakhand रैली कराने की तैयारी कर ली है. शनिवार को मोदी की जनसभा के ठीक 12 दिन बाद, यानी 16 दिसंबर को राहुल गांधी की देहरादून में रैली होगी. 16 दिसंबर 1971 को भारत-पाकिस्तान के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत को मिली जीत को याद करते हुए सैनिकों और परिवारजनों का सम्मानित किया जाएगा. इसी कड़ी में देहरादून में आयोजित होने वाली रैली में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करेंगे. देहरादून में प्रस्तावित रैली के लिए कांग्रेस ने परेड ग्राउंड का ही चयन किया है. ऐसे में साफ है कि परेड ग्राउंड का चयन पीएम मोदी के कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों का जबाव देने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है. आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में होमगार्ड जवानों के लिए अच्छी खबर, मिलेगी 6-6 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि

ये भी पढ़ें:

  • Rahul Gandhi visit Uttarakhand

    Rahul Gandhi visit to Uttarakhand on December 16
    1/ 2

    इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि नौ दिसंबर को विधानसभा में सत्र आयोजित किया जाएगा. इससे पहले आठ दिसंबर को सीएलपी की बैठक भी है, जिसमें सभी विधायक शामिल होंगे. इसी दौरान राहुल गांधी की रैली की तैयारियों को लेकर निर्णायक बैठक आयोजित की जाएगी. बता दें की कांग्रेस के चुनाव अभियान में इस दौरे को खासा अहम माना जा रहा है. दूसरी बात यह है कि चुनाव से पहले उत्तराखंड में सैनिक और पूर्व सैनिक वर्ग को हर पार्टी तवज्जो देने में जुटी है. भाजपा शहीद सम्मान यात्रा के जरिए सैनिक परिवारों का विश्वास जीतने में लगी है तो कांग्रेस इस कार्यक्रम के जरिए भाजपा के मजबूत वोटबैंक पर सेंधमारी करने की कोशिश करेगी. कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के जवाब में राहुल गांधी की रैली 16 दिसंबर को विजय दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित करने जा रही है.

  • Rahul Gandhi Dehradun visit

    Rahul Gandhi visit to Uttarakhand on December 16
    2/ 2

    बांग्लादेश निर्माण के दौरान युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाली इस रैली में पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को प्रियदर्शनी सैन्य सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा. आपको बता दें की 16 दिसंबर की तारीख कांग्रेस के लिए इस लिहाज से भी अहम है कि इससे पहले जब 16 मार्च 2019 को परेड मैदान में राहुल गांधी की रैली हुई थी तो भाजपा को बड़ा झटका दिया था. तब कांग्रेस की परिवर्तन रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के पूर्व सीएम बीसी खंडूडी के बेटे मनीष खंडूरी को कांग्रेस पार्टी में शामिल कराया था. ऐसे में इस बार राहुल के मंच से भाजपा को क्या बड़ा झटका लगने वाला है. इसको लेकर 16 दिसंबर का इंतजार शुरू हो गया है.