उत्तराखंड देहरादूनCoronavirus case increases in uttarakhand after Diwali

उत्तराखंड में दिवाली के बाद बढ़ा कोरोना, काफी वक्त बाद 1 दिन में 21 लोग पॉजिटिव

उत्तराखंड (uttarakhand coronavirus) बीते मंगलवार को मिले 21 नए कोविड केस, दिवाली के बाद कोरोना केसों में उछाल

Uttarakhand coronavirus: Coronavirus case increases in uttarakhand after Diwali
Image: Coronavirus case increases in uttarakhand after Diwali (Source: Social Media)

देहरादून: लीजिए, जिसका डर था वही हुआ, दिवाली के बाद कोरोना (uttarakhand coronavirus) के केसों में बढ़ोतरी हो रही है। पहले ही इस बात का डर था। फेस्टिवल सीजन के बाद कोरोना के बढ़ने का अंदेशा था। और वही हो रहा है। उत्तराखंड में दिवाली के बाद अचानक ही कोरोना केसों में उछाल आया है। उत्तराखंड में दिवाली के बाद पहली बार एक ही दिन में कोरोना के 21 नए मरीज मिले हैं। जी हां, बीते मंगलवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में कुल 21 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। चलिए आपको बताते हैं कि किस जिले में कितने लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। अल्मोड़ा में दस, देहरादून में पांच, हरिद्वार में दो, चमोली, पौड़ी, नैनीताल और चम्पावत में एक-एक नए मरीज मिले हैं। जबकि आठ मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है। उत्तराखंड में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 150 हो गई है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: प्रेमिका की शादी की बात सुनते ही प्रेमी ने खाया जहर, प्रेमिका ने भी उठाया जानलेवा कदम
बीते मंगलवार को राज्य में संक्रमण की दर भी 0. 22 प्रतिशत रही है। बीते मंगलवार को कुल 9400 सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 12 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। केवल रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले में एक भी एक्टिव मरीज नहीं हैं। बात करें वैक्सीनेशन की तो मंगलवार को राज्य में एक बार फिर टीकाकरण की रफ्तार बढ़ गई है। राज्य भर में 58 हजार से अधिक लोगों को टीके लगाए गए हैं। कोरोना के केसों में अचानक इतना उछाल चिंताजनक बात है। दिवाली से पहले जहां राज्य में परिस्थितियां कंट्रोल में थीं, अब दिवाली के बाद अचानक ही एक दिन में 21 नए केसों (uttarakhand coronavirus) का आना खतरे का संकेत है।