उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालAarushi Tadiyal of Pauri Garhwal acted in many TV serials

गढ़वाल: एक्टिंग से अलग पहचान बना रही है थलीगांव की आरुषि, कई सीरीयल में किया काम

आरुषि तड़ियाल (Actress Aarushi Tadiyal) पॉप्युलर टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के सीजन-2 में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो कई वेब सीरीज का हिस्सा भी रही हैं।

Aarushi Tadial Actress: Aarushi Tadiyal of Pauri Garhwal acted in many TV serials
Image: Aarushi Tadiyal of Pauri Garhwal acted in many TV serials (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड की होनहार बेटियां अभिनय के क्षेत्र में छाई हुई हैं। मायानगरी में अपनी पहचान बनाकर उत्तराखंड का गौरव बढ़ा रही हैं। पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली आरुषि तड़ियाल (Actress Aarushi Tadiyal) ऐसी ही प्रतिभाशाली बेटियों में से एक हैं। पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली आरुषि इन दिनों छोटे पर्दे के साथ ही बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवा रही हैं। उन्हें कई बड़े ब्रांड के विज्ञापनों में काम करने का मौका भी मिला है। जिला मुख्यालय पौड़ी से 3 किलोमीटर दूर एक गांव है थलीगांव। आरुषि तड़ियाल इसी गांव की रहने वाली हैं। आरुषि ने सेंट थॉमस स्कूल पौड़ी से दसवीं और दून इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। मनोविज्ञान से परास्नात्तक आरुषि ने पढ़ाई के बाद अभिनय को अपना करियर चुना। आरुषि के पिता ज्ञान सिंह तड़ियाल ग्रामोद्योग अधिकारी, हरिद्वार के पद पर सेवारत हैं। जबकि माता कुसुम तड़ियाल तहसील पौड़ी में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं।
यह भी पढ़ें - पहाड़ के दौलागांव निवासी सागर रावत का उत्तराखंड क्रिकेट टीम में चयन, गांव में जश्न

  • आरुषि का सफर

    Aarushi Tadiyal of Pauri Garhwal acted in many TV serials
    1/ 2

    आरुषि के छोटे भाई राघव तड़ियाल ने ग्रेजुएशन किया है। आरुषि की अभिनय यात्रा टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के सीजन 2 से शुरू हुई। वह अब तक कई फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं। विज्ञापनों में भी वह लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। आरुषि ने स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही तय कर लिया था कि वह भविष्य में अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाएंगी।

  • कई विज्ञापनों में किया काम

    Aarushi Tadiyal of Pauri Garhwal acted in many TV serials
    2/ 2

    इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की। वो पौड़ी में स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस समेत अन्य अवसरों पर आयोजित कार्यक्रमों में नृत्य व गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया करती थीं। आरुषि ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सीजन-2, जय मां विंध्यवासिनी और मौका-ए वारदात जैसे शोज में दिख चुकी हैं। साथ ही उन्हें एचडीएफसी, मधुर शुगर, प्रभात घी और सम्राट आटा-बेसन के विज्ञापन में भी देखा गया। आरुषि (Actress Aarushi Tadiyal) कहती हैं कि पौड़ी की माटी ने उन्हें अभिनय की दुनिया में खड़ा होने का हौसला दिया है। वो यहां स्थापित होने के लिए मेहनत जारी रखेंगी।