उत्तराखंड हल्द्वानीVehicular movement started in Haldwani Gaula bridge

हल्द्वानी से पहाड़ जाने वालों के लिए राहत भरी खबर, वाहनों की आवाजाही के लिए खुला गौला पुल

आपदा में क्षतिग्रस्त हुआ हल्द्वानी का गौला पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू, कल से गुजरेंगे बड़े वाहन

haldwani gaula bridge: Vehicular movement started in Haldwani Gaula bridge
Image: Vehicular movement started in Haldwani Gaula bridge (Source: Social Media)

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बीते दिनों हुई भारी बरसात ने जमकर कहर बरसाया और उत्तराखंड में खूब त्रासदी मचाई। खासकर कि नैनीताल जिला आपदा में सबसे अधिक प्रभावित हुआ। मकान पुल, सड़कें सब आपदा की भेंट चढ़ गए। मूसलाधार बरसात के कारण हल्द्वानी में स्थित गौला नदी पर बना पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। पुल के ध्वस्त होने के बाद वहां पर आवाजाही बंद हो गई थी। आवाजाही बंद होने से लोगों को भारी मुश्किल हो रही थी। चंपावत, सितारगंज, खटीमा, गौलापार चोरगलिया, सहित पहाड़ों की ओर जाने वाले लोगों को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। लोग आपदा के बाद से ही पुल पर आवाजाही सुचारू होने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। एनएचएआई ने आपदा के 17 दिन के भीतर ही तेजी दिखाते हुए पुल के टूटे हुए हिस्से को दुरुस्त कर दिया है। ऐसे में अब पुल के ऊपर से छोटे वाहनों की आवाजाही आज से शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें - देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, रुद्रपुर में खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण..जानिए अपने शहर का हाल

  • 17 दिन में तैयार हुआ पुल

    Vehicular movement started in Haldwani Gaula bridge
    1/ 2

    दरअसल आपदा के बाद से ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई अधिकारियों और मंत्रियों ने हल्द्वानी का दौरा किया। बड़े अधिकारियों और सीएम के दौरे के बाद एनएचएआई ने कार्य में तेजी दिखाते हुए पुल के टूटे हुए हिस्से का 17 दिन के भीतर निर्माण कर दिया है। एनएचएआई विभाग की बदौलत आज से पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि बीती 18 अक्टूबर को आई भारी आपदा और बारिश के चलते गौला नदी पुल का एक हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।

  • एनएचएआई विभाग ने की जी तोड़ मेहनत

    Vehicular movement started in Haldwani Gaula bridge
    2/ 2

    एनएचएआई विभाग ने दिन रात जी-तोड़ मेहनत कर 17 दिन के भीतर ही पुल को आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया है। पुल मरम्मत कार्य के दौरान गुणवत्ता पर भी पूरा फोकस किया गया है। फिलहाल पुल को छोटे वाहनों के लिए खोला गया है। अभी इसपर से कार, बाइक सहित अन्य छोटे वाहन गुजर रहे हैं। इस पुल को 24 घंटे बाद बड़े वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा।