उत्तराखंड देहरादूनPetrol 7 rupees decrease in uttarakhand

उत्तराखंड: दिवाली पर जनता को तोहफा, पेट्रोल और डीजल की कीमतें 7 रुपए कम

दिवाली पर सरकार ने दिया जनता को तोहफा, पेट्रोल और डीजल की कीमतें हुईं कम-

Uttarakhand petrol rate: Petrol 7 rupees decrease in uttarakhand
Image: Petrol 7 rupees decrease in uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: केंद्र सरकार ने दिवाली के मौके पर जनता को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी कर तोहफा दिया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर जो आग लग रखी थी उससे आम आदमी को थोड़ी राहत मिली है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये घटाई है। सरकार के इस फैसले से पेट्रोल पांच और डीजल 10 रुपये सस्ता हो जाएगा। वहीं केंद्र सरकार के फैसले के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी उत्तराखंड के वासियों को पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में आज से पेट्रोल के दामों में सात रुपये की कमी की जाएगी। कई दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में सरकार द्वारा कीमतों में कमी करने से जनता को थोड़ी राहत मिली है। मगर इस राहत के बावजूद भी कई शहरों में अब भी पेट्रोल 100 से अधिक मिल रहा है। राजधानी देहरादून में पेट्रोल 106.05 प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, हरिद्वार में पेट्रोल 105.13 और डीजल 98.58 व उत्तरकाशी में पेट्रोल 107.10 व डीजल 100.85 प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कीमतों पर कमी किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि पेट्रोल डीजल के मूल्यों में कमी करना बेहद सराहनीय कदम है। इससे आम लोगों को राहत मिलेगी। मदन कौशिक ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से महंगाई पर अंकुश लगने के साथ आम लोगो को राहत मिलेगी और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में भी लोगों को लाभ होगा।
यह भी पढ़ें - देहरादून में पटाखों की दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी..देखिए वीडियो