उत्तराखंड हल्द्वानीKshitij Kumar Singh of Haldwani topped the NEET exam

उत्तराखंड: लगातार 2 बार क्लीयर किया NEET, नहीं मिली पसंदीदा रैंक..तीसरी बार टॉपर बने क्षितिज

उत्तराखंड में हल्द्वानी के क्षितिज ( Haldwani Kshitij Kumar NEET exam) किया नीट परीक्षा में टॉप, दो साल की कठिन मेहनत के बाद हासिल की सफलता-

Haldwani Kshitij Kumar Singh NEET: Kshitij Kumar Singh of Haldwani topped the NEET exam
Image: Kshitij Kumar Singh of Haldwani topped the NEET exam (Source: Social Media)

हल्द्वानी: हाल ही में नीट परीक्षा के रिजल्ट घोषित हुए और उत्तराखंड के मेधावी छात्र क्षितिज कुमार सिंह ( Haldwani Kshitij Kumar NEET exam) ने मेडिकल में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) में उत्तराखंड का टॉपर बन राज्य का नाम गौरवान्वित किया है। हल्द्वानी के मेधावी छात्र क्षितिज ने ऑल इंडिया स्तर पर 691 वीं रैंक हासिल कर उत्तराखंड टॉप किया है। बता दें कि क्षितिज कुमार सिंह ने वर्ष 2019 और 2020 में भी नीट परीक्षा क्रैक कर ली थी मगर मनपसंद रैंक न आने के कारण उन्होंने मौका छोड़ कर एक बार फिर मेहनत करनी शुरू की। क्षितिज कुमार सिंह हल्द्वानी के मल्ला गोरखपुर में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। क्षितिज के पिता अनिल कुमार सिंह बिजनेस करते हैं और उनकी माता रीता सिंह गृहिणी हैं। क्षितिज ने 12वीं तक की पढ़ाई नवाबी रोड स्थित दून पब्लिक स्कूल से की। उन्होंने 12वीं में 92.6 प्रतिशत अंक पाए थे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: आयुषी और जयंत ने रोशन किया हल्द्वानी का नाम, NEET परीक्षा में पाई कामयाबी
डॉक्टर बनने की प्रबल इच्छा को देखते हुए उन्होंने नीट परीक्षा को अपना लक्ष्य बनाया और उन्होंने मेडिकल में दाखिले की तैयारी शुरू कर दी। 2019 और 2020 में उन्होंने नीट उत्तीर्ण किया था लेकिन उनकी रैंक मनपसंद नहीं थी। इसलिए उन्होंने वो मौके छोड़ते हुए फिर से परीक्षा की तैयारी शुरू की और कड़ी मेहनत से परीक्षा की तैयारी में जुट गए और उनकी मेहनत आखिरकार रंग लाई और अब अच्छी रैंक के साथ नीट उत्तीर्ण करने के साथ ही उत्तराखंड टॉप किया है। उन्होंने बताया कि वे कोचिंग के साथ ही पांच से छह घंटे स्टडी भी करते थे। क्षितिज ( Haldwani Kshitij Kumar NEET exam) ने बताया कि स्कूली दिनों से ही उनके अंदर डॉक्टर बनने का जज्बा था। उन्होंने बताया कि नीट में सफलता पाने के लिए मन लगाकर अध्ययन करें और पुराने प्रश्नपत्रों के सभी बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित कर तैयारी करें। इसी के साथ उन्होंने छात्रों को नियमित अध्ययन करने की सलाह भी दी है।