उत्तराखंड देहरादूनcause of chakrata accident because of overloading

उत्तराखंड: 9 सीटर वाहन में खचाखच भरे थे 15 लोग..8 पुरुष और 5 महिलाओं की मौत

ओवरलोडिंग की वजह से गई 13 लोगों की जान, 9 सीटर वाहन में थे 15 लोग सवार, हादसे में जान गंवाने वाले थे एक ही गांव के निवासी

Vikasnagar accident 13 died: cause of chakrata accident because of overloading
Image: cause of chakrata accident because of overloading (Source: Social Media)

देहरादून: बीते रविवार को देहरादून के विकासनगर में बायला-पिंगुवा मोटर मार्ग पर चकराता तहसील अंतर्गत के राजस्व क्षेत्र बायला के पास एक गंभीर सड़क हादसे की खबर सामने आई जहां एक बोलेरो अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान वाहन में कुल 15 लोग सवार थे जिनमें से 13 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। 13 मृतकों में से 11 एक ही गांव बायला के रहने वाले थे। मृतकों में आठ पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं। जबकि दो गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती हैं।हादसा रविवार सुबह करीब 8:10 बजे बायला गांव से करीब 100 मीटर आगे हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही चकराता थाना पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों और घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। दोनों गंभीर घायल सीएचसी चकराता में भर्ती हैं। बता दें कि बोलेरो वाहन बायला गांव से विकासनगर आ रहा था।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: ड्राइवर नहीं था तो मालिक ने थामी स्टेयरिंग, इसलिए हुई 13 लोगों की मौत
हादसे का कारण ओवरलोडिंग बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नौ सीटर वाहन में 15 लोग सवार थे। ओवरलोडिंग के कारण वाहन नियंत्रण खो बैठा और सीधा खाई में जा गिरा। यह एक बड़ी लापरवाही है। ओवरलोडिंग के कारण कितने ही बेकसूरों की जान जा चुकी है। हादसे के मामले में परिवहन विभाग की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में आ चुकी है। एक माह पूर्व ही चकराता, विकासनगर, त्यूनी क्षेत्र के लोगों ने अधिकारियों को पत्र सौंपकर अनफिट और वाहनों में ओवरलोडिंग के बाबत शिकायत की थी। आरटीओ (प्रवर्तन) के निर्देश पर ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान भी चलाया गया, लेकिन कार्यवाही ठोस नहीं होने की वजह से लोग धड़ल्ले से ओवरलोडिंग कर रहे हैं और अपने साथ ही दूसरों की जान को दांव पर लगा रहे हैं।