उत्तराखंड नैनीतालtantrik arrested in nainital

उत्तराखंड: पकड़ा गया UP का हैवान तांत्रिक, तंत्र विद्या के लिए करता था बच्चों का अपहरण

तांत्रिक के ऊपर 10 हजार का इनाम घोषित है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन महिला और 10 वर्षीय बच्चे की बरामदगी अभी तक नहीं हो पाई है। आगे जानिए पूरा मामला-

Nainital tantrik: tantrik arrested in nainital
Image: tantrik arrested in nainital (Source: Social Media)

नैनीताल: नैनीताल पुलिस ने एक महिला और उसके 10 साल के बेटे को अगवा करने वाले तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। तांत्रिक पर यूपी से एक महिला और उसके 10 वर्षीय बच्चे को अगवा करने का आरोप लगा है। आरोप है कि तांत्रिक ने तंत्र विद्या के लिए मां-बेटे को अगवा कर लिया। यूपी पुलिस ने तांत्रिक पर दस हजार का इनाम घोषित किया है। उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन महिला और बच्चे की बरामदगी अभी नहीं हो पायी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। मामला यूपी के शामली स्थित झिझाना क्षेत्र का है। यहां मुमतीज नाम के शख्स ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए एक व्यक्ति पर तांत्रिक विद्या के नाम पर पत्नी और दस वर्षीय बेटे शिवा का अपहरण करने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: स्कूटी सवार दो दोस्तों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत
पीड़ित ने बताया कि तांत्रिक के बहकावे में आकर उसकी पत्नी घर से 35 हजार की नगदी और सोने के जेवरात भी अपने साथ ले गई है। शिकायत मिलने पर यूपी पुलिस ने तांत्रिक पर दस हजार का इनाम घोषित कर तलाश शुरू की। सर्विलांस की मदद से तांत्रिक के नैनीताल में छिपे होने की बात पता चली। इसके बाद मंगलवार को यूपी पुलिस की टीम नैनीताल पहुंची। यहां एसआई दीपक बिष्ट और कांस्टेबल शिवराज राणा की मदद से पूरे क्षेत्र में आरोपी की तलाश में दबिश दी गई। उत्तराखंड पुलिस की मदद से आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी जोनु पुत्र ऋषिपाल को तल्लीताल कृष्णापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। वो शामली के झिझाना क्षेत्र का रहने वाला है। उत्तराखंड पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर यूपी पुलिस को सौंप दिया है।