टिहरी गढ़वाल: पहाड़ पर दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां बीते मंगलवार को चंबा-कोटी कॉलोनी मोटर मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। बागबाटा के पास एक ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए जबकि इस हादसे में बाइक पर मौजूद एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। मृतक की पहचान नीरज देवल धार चमोली निवासी के रूप में हुई है। जबकि घायल का नाम मोंटी बताया जा रहा है। वहीं ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में भीषण हादसा,खाई में गिरी कार..रिटायर्ड ब्रिगेडियर समेत 5 लोगों की मौत